रीवा/सतना। रीवा-सतना रेललाइन जीपीएस सिस्टम से लैस होगी। अब रेलवे ट्रैकमैन के हाथ में जीपीएस सॉफ्टवेयर होगा, जो सीधा स्टेशन मास्टर कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा। फिर बाद में पॉइंटमैन को भी यह सुविधा दी जायेगी। रेलवे ट्रैक में कहीं भी खराबी होने पर ट्रैकमैन जीपीएस का लाल बटन दबायेगा और 1 मिनट के अंदर सूचना स्टेशन मास्टर को मिल जायेगी। ट्रैक खराबी की लोकेशन मिलने पर रेल कर्मचारी उसमें समय रहते सुधार कर पायेंगे। गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में रेल पटरी के चिटकने की आशंका बनी रहती है। इस वजह से पहले भी कई बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उच्च स्तर पर रेलवे बोर्ड की बैठक हो चुकी हैं। इन बैठकों में बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी कई निर्देश जारी किए हैं। इसी बैठक में रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए जीपीएस सिस्टम ट्रैकमैन के हाथों में देने पर सहमति बनी है। रीवा स्टेशन में पदस्थ लगभग डेढ़ दर्जन ट्रैकमैन कर्मियों को जीपीएस सिस्टम चलाने की जानकारी दी जानी है। ताकि गश्त करते समय वह सही ढंग से इसका उपयोग कर सकें। यह फार्मूला भी पमरे ने ही ईजाद किया है, जिसे अब बोर्ड हर जगह लागू कर रहा है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now