रीवा। जिले की शराब दुकानों में मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है, लगातार कार्यवाही के बाद भी कुछ सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहे ठेको में जमकर लूट हो रही है। हैरानी की बात यह है कि शराब ठेकेदार आपस में ही बैठक कर रेट भी तय कर रहे हैं और मनमानी दाम में शराब की बिक्री कर रहे हैं। अलग-अलग दामों में बिक रही शराब गुरुवार को हुई बैठक के बाद शुक्रवार को एक रेट में बिकने लगी। बता दें कि शराब दुकान की बात करें तो पीटीएस चौराहा शराब दुकान में एटपीएम का एक पौआ 140 रुपए का एक दिन गुरुवार तक मिल रहा था इसी प्रकार समान में यही पौआ 150 में मिल रहा था और बजरंग नगर के समीप स्थिति शराब दुकान में भी यह 150 का मिल रहा था लेकिन शुक्रवार से अचानक इन तीनो दुकान में इसका रेट 170 रुपए एक कर दिया। कारण पूछे जाने पर बताया कि गुरुवार को मीटिंग हुई थी जिसके शराब के दाम बढ़ गए है, यह मीटिंग किसने की और कैसी थी इसकी जानकारी ठेकेदारों ने नहीं दी, वहीं विभागीय अधिकारी इस प्रकार के किसी मीटिंग न होने की बात कह रहे है मलतब साफ है कि मनमानी दाम में ठेकेदार शराब बेंच रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि किसी प्रकार की जानकारी व अधिक दाम में शराब बिक्री को लेकर विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गे ग्राहक से अभद्रता करने लगते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।