सतना. सिविल लाइन थाने क्षेत्र मे रहने वाली युवती को एक युवक ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने रेलवे ट्रैक मे कूद कर जान दे दी. आत्महत्या कि इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने जाँच कि तो यह बड़ा खुलासा हुआ. अरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है. पूलिस के मुताबिक शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती गत 19 अगस्त को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि वह अपने घर से सामान लेने बाजार जाने की बात कह कर निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। उसने जबलपुर-रीवा ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी थी। बता दें कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की तो मामला एक तरफा प्रेम का निकला और प्रेमी के के पागलपन से जुड़ा होने के संकेत मिले। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि जांच में पता चला कि युवती को उमरी में रहने वाला पदम कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा 22 वर्ष पिछले लगभग 1 वर्ष से परेशान कर रहा था। लोकलाज के डर से वह कुछ बता भी नहीं पाती थी, लेकिन तनाव में रहती थी और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. वही बताया गया कि परिजन युवती के शादी कि बात भी चला रहें थे और इस बात कि जानकारी पदम कुशवाहा को हो गई थी। इसी बीच 15 अगस्त को युवती अपनी बड़ी बहन के साथ गढ़िया टोला से घर जा रही थी तभी पदम ने दोनों का रास्ता रोक लिया।उ सने उसकी बड़ी बहन को चेतावनी देते हुए कहा कि युवती की शादी कहीं और ढूंढने के बजाय उससे करवा दे। उससे शादी न कराई गई तो वह पूरे परिवार को बदनाम करेगा। युवती की शादी होगी तो उसी से वरना वो मरेगा या मार देगा। इसी घटना के उसने 4 दिन बाद ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने अरोपी को पकड़ लिया है.