सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल। प्रदेश में यू तो फ्रॉड के कई मामले प्रकाश में आते ही रहते हैं लेकिन हाल ही में सामने आए एक मामले ने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया है। एक चाय बेचने वाले के खाते में 90 लाख तक प्रतिदिन ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। इस तरस से चाय की रेड़ी लगाने वाले के खाते में करीब 5 करोड़ रुपये डाले और निकाले गए। इन मे से करीब 19 लाख रुपये चाय वाले ने भी उपयोग किया और नया घर खरीदा। इसी के बाद मामला खुला तो हड़कम्प मच गया।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के उज्जैन जिले में चाय की रेड़ी लगाने वाले राहुल मालवीय को कुछ दिन पूर्व सौरभ नाम का युवक मिला था जिसने उसे रील बनाने और शोसल मीडिया से प्रति माह 20 से 25 हजार रुपये कमाने का लालच दिया। मशूम युवक अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने उनके साथ इंदौर चला गया, जहाँ उसे एक हप्ते ट्रेनिंग दी गई और 4 खाते खुलाये गए। जिसके बाद युवक वापस लौट आया। यहाँ आने के बाद उसे एक दिन फोन बैंक से आया कि उसके खाते में करोड़ो का ट्रांजेक्शन हो रहा है। जिसके बाद उसके द्वारा उन्ही लोंगो से सम्पर्क किया गया जिन्होंने यह खाते खुलवाये थे। उन्होंने कहा कि वह चुप रहड़ और पैसों की जरूरत हो तो हैं पैसों से वह भी उपयोग करे। इसी बीच युवक ने 19 लाख का घर खरीद लिया और माँ के साथ रहने लगा।
पूंछताछ से बढ़ी समस्या
बता दें कि युवक के अचानक घर खरीदने पर उससे पूंछतांछ होने लगी, जिसके बाद युवक ने दोस्त से बात सांझा की हर मामले की शिकायत पुलिस सहित सीएम हेल्पलाइन में कई जिसके बाद अब पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि इस मामले से उज्जैन सहित प्रदेश भर में हड़कम्प मचा हुआ है। युवक की माँ ढाबे में खाना बनाती है और वह चाय की रेड़ी लगाता है।