सतना। उद्यानिकी विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने प्रताडऩा की शिकायत पुलिस से की और जब पुलिस ने उसकी न सुनी तो मजबूरन उसने आप को हारा मानकर और प्रताडि़त होकर मौत को गले लगा लिया। मामले में एक आरोपी पत्रकार और कांग्रेस नेता को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सतना जिले के रामपुर बाघेलान विकासखंड में पदस्थ रही उद्यानिकी विभाग की महिला कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने एक पत्रकार व कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। महिला ने मौत के पहले पत्रकार और कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रताडऩा की तमाम शिकायतें की थी लेकिन उसकी राजनैतिक पकड़ और पत्रकारिता के धौंस व पुलिस महकमे में की जा रही चटुकारिता के चलते किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई, ऐसा महिला का आरोप था। जानकारी के मुताबिक उद्यानिकी विभाग रामपुर में पदस्थ रही महिला कर्मचारीद्व श्रुुति द्विवेदी पत्नी रजनीश द्विवेदी की मौत के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता व पत्रकार सतीश शुक्ला को गिरफ्तार किया है। मृतका ने कई बार अपने अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों व पुलिस से भी लिखित तौर पर शिकायत कर बताया था कि आरोपी सतीश शुक्ला पत्रकारिता की धौंस दिखा कर उसे परेशान कर रहा है। उस पर नाजायज दबाव बनाता है और रुपए वसूलने की कोशिश करता है। यही नहीं उसने अपने पति व उद्यानिकी विभाग में ही कर्मचारी रजनीश द्विवेदी, ससुर बुद्धिलाल द्विवेदी तथा जेठ के खिलाफ भी दहेज के लिए प्रताडि़त करने की शिकायत की थी। इन तमाम शिकयतों के बाद पहले तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब महिला ने आत्महत्या कर ली तो पुलिस गहरी नींद जागी और मचे हड़कंप के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस की लापरवाही के चलते किसी द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया गया है, इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हैरानी इस बात की है कि ऐसे मामलो को कुछ दिन तो चर्चाओं में रखा जाता है लेकिन फिर कुछ दिन बाद ऐसे मामले प्रकाश में आ जाते है, इन पर रोक लगा पाने में जिम्मेदार कुछ नहीं कर पा रहे हैं।