रीवा। समदडिय़ा गोल्ड के शुभारंभ समारोह में आए महंत सीताराम दास द्वारा किशोरी के साथ किए गए दुष्कर्म के बाद हड़कंप मचा हुआ है, बता दें कि जब महंत दुष्कर्म कर फरार हो गया तो आयोजक समदडिय़ा बिल्डर ने रातोंरात होर्डिंग हटवाने शुरु कर दिए। इस काम को भी हालांकि महंत के स्थानीय इर्द-गिर्द घूमने वाले चेलाओं ने ही कराया। अब शहर भर से सभी होर्डिंग को साफ कर दिया गया है। जिस महंत सीताराम के साथ फोटो लगाकर समदडिय़ा बिल्डर सहित महंत के स्थानीय चेले वाहवाही लूट रहे थे वह अब मुह छिपाते फिर रहे हैं, महंत के साथ अपना नाम सामने आने पर छिपते नजर आ रहे हैं, हालांकि स्थानीय स्तर पर इर्द-गिर्द महंत के घूमने वाले चेलाओं पर भी पुलिस की निगाह हैं, चर्चा के अनुसार महंत के इर्द-गिर्द घूमने वालो के ऊपर भी कार्रवाई हो सकती है।
शहर भर से होर्डिंग गायब
बता दें कि समदडिय़ा गोल्ड के शुभारंभ को लेकर महंत सीताराम दास सहित उनके चेलाओं के पूरे शहर में होर्डिंग लगे हुए थे, वह अपने आप को महंत के करीबी भी दिखा रहे थे। यही वजह थी कि वाहवाही लूटने पूरे रीवा शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था लेकिन अब इन्हेें रातोंरात हटा दिया गया है।
सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे
चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा में दिखाता था रौब, कई नेता भी रहते
हैं पीछे….(click)
आयोजन पर संशय बरकरार!
बता दें कि आयोजन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, क्यों कि जिस प्रकार से शहर भर से होर्डिंग हटाए जा चुके है तो माना यही जा रहा है कि शुभारंभ और भागवत कथा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है। जिससे असमंजस बना हुआ है। वैसे आयोजन स्थगित होने के ज्यादा संभावना है।
होर्डिंग वाले भी थे मौजूद!
बता दें कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान भी इस प्रकार के आदतन अपराधी के नाम से कमरे को बुक होना कई सवाल खड़े कर रहा है, सीएम भी राजनिवास ही जाते ऐसी में यह अपराधी और भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। वहीं महंत के वारदात को अंजाम देने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है, सूत्रों की माने तो सर्किट हाऊस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, क्योंकि चर्चा है कि जिनके फोटो होर्डिंग में शहर भर में लगे थे उनमें से भी कुछ लोंग वहां मौजूद थे लेकिन उनके नाम अभी सामने नहीं आए है।
०००००००००