रीवा। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चे की अगुवाई में 67 दिनों से मृत सुअरों के मुआवजे की मांग एवं पशु चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष महापड़ाव पर बैठे बसोर समाज के आंदोलनकारियों से मिलकर इंग्लैंड से आए समाजसेवी जैन बटर फील्ड एवं असली बटर फील्ड ने पीडि़तों का हाल जाना तथा उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों की सभी मांगे जायज है.
जिनका निराकरण सरकार जल्द करें वही कटनी से आए बंसल समाज के प्रमुख प्रेमलाल बंसल सुखलाल बंसल जबलपुर से आए आनंद कुमार बेन आदि ने बताया कि कटनी एवं जबलपुर के अंदर भी हजारों की संख्या में सुअर मारे गए एवं बीमारी से भी मरे हैं मोर्चा उन्हें भी न्याय दिलाए जिसको लेकर बड़ी रणनीति बनाई गई है कटनी के अंदर भी शीघ्र बैठक कर बड़े पैमाने में आंदोलन शुरू किया जाएगा जहां रीवा कटनी संयुक्त किसान मोर्चा के साथी शामिल होंगे 67वें दिन महापड़ाव पर मोर्चे के नेता शिव सिंह रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू संतकुमार पटेल ललित मिश्रा रामनरेश सिंह पप्पू कनौजिया तेजभान सिंह हरिशंकर सिंह राजबली बिंद सहित आंदोलनकारी प्रदीप बंसल सकोचिल प्रसाद बंसल राजेश रमेश उर्फ राजभान राजाराम सरजू सुरेश बाबूलाल मलखान रमेश मोतीलाल अनिल पवन संदीप बिहारी लाल गौतम रामशरण किशोरीलाल मुन्नी रीनू पुष्पा उर्मिला आशा माया ममता राजकली रामबाई आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
०००००००००००