रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में 16 वर्ष से कम आयु की महिला अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में गुरुवार को हुआ। पहले दिन खेले गये मैच में रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सीधी को 61 रनों स पराजित कर दिया। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व उनके दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों आश्वी पटेल एवं महक सिंह बघेल ने रीवा की टीम को शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिये 93 रनों की साझेदारी की। महक 27 रनों के स्कोर पर आउट हुई। उसके बाद आश्वी पटेल और अग्रणी शुक्ला ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। आश्वी पटेल ने 41 रनों की जुझारू पारी खेली परंतु अग्रणी शुक्ला ने गुरुवार को विकेट पर टिककर शानदार खेल दिखाया व अंत तक आउट नहीं हुई। इन सब बल्लेबाजों के सार्थक प्रयास से रीवा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 208 रन बनाये। अग्रणी शुक्ला 29 रन बनाकर नाबाद रहीं उनके अतिरिक्त ने 14 रन एवं प्रिया सिंह ने 12 रनों की उपयोगी पारियॉ खेली। सीधी की ओर से आफजा शेख एवं अमृता शुक्ला 2-2 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहीं। जीत के लिये मिले 209 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने सीधी की खिलाडिय़ों की शुरूआत कमजोर रही व 70 रन बनने तक उनके 6 खिलाड़ी आउट हो गये थे तथा ऐसा लगने लगा की सीधी की टीम 100 के स्कोर को भी पार नही ंकर सकेगी परंतु राशि गुप्ता ने अन्य निचले क्रम के बल्लेबाजों का सहयोग ले जुझारू बल्लेबाजी की जिसके कारण सीधी की पारी निर्धारित 35 ओवरों मे 147 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। राशि गुप्ता ने सर्वाधिक 30 रन बनाये जबकि नीलम पटेल ने 17 रन एवं भावना वर्मा ने 13 रनों की उपयोगी पारियॉ खेली। रीवा के सभी प्रमुख गेंदबाजों ने आज प्रभावशाली बालिंग की प्रिया सिंह ने 11 रन देकर 3 विकेट लिये और सफलतम गेंदबाज रहीं जबकि अर्चिता सिंह ने 2 विकेट लिये। इस प्रकार पहले लीग मैच में रीवा ने 61 रनों की जीत दर्ज की। इस मैच में निशी मिश्रा एवं जीतेंद्र गुप्ता अंपायर रहे जबकि पवन तिवारी स्कोरर थे। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह , देवेश शुक्ला उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीधी एवं कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीमों के बीच मैच खेला जावेगा जिसमे निशी मिश्रा के साथ रोहित सिंह अंपायर रहेंगे जबकि स्कोरर का दायित्व पवन तिवारी के द्वारा उठाया जायेगा।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now