रीवा। जिले में आरटीओ की अवैध वसूली से परेशान ट्रक संचालकों ने आखिरकार मोर्चा खोल दिया है। चाकघाट में अवैध वसूली की जा रही है। लगातार इसको लेकर शिकायते तो की गई लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की और न ही कार्रवाही की गई। आलम यह है कि अब मनमानी बढ़ती ही जा रही है। बताया कि चाकघाट चेकपोस्ट के प्रभारी जबलपुर में रहते हैं और यहां उनके रिश्तेदार गुंडो के साथ अवैध वसूली करा रहे हैं। वह कभी झांकने भी रीवा नहीं आते हैं, प्रति ट्रक से नियमानुसार होने के बाद भी पहियों के हिसाब से रुपए वसूला जाता है, 2 हजार व इससे अधिक वसूली भी की जा रही है। लगातार इसको लेकर शिकायत हुई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब संचालको का कहना है कि 15 दिन के भीतर यदि कार्यवाही पहीं होती है तो वह चेकपोस्ट चाकघाट में आंदोलन करेंगे। धरना दिया जाएगा।