सिंगरौली। मप्र के सिंगरौली जिले ने मप्र की राजनीति में एक नई पार्टी का उदय हुआ है, सिंगरौली का सरताज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल के खाते में गया है, इसके अलावा यहां कई पार्षदों ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है। सिंगरौली की नई महापौर रानी अग्रवाल कौन हैं और उनका राजनैतिक कैरियर क्या है इस पर अब चर्चाएं होने लगी है और सिंंगरौली की राजनीति को नई दिशा देने वाली रानी अग्रवाल के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हम आपको बता दें कि रानी की राजनैतिक शुरुआत बरगवां ग्राम पंचायत से सरपंच पद पर जीत के बाद हुई ऐसा कहा जाता है।
इसके साथ ही वह वार्ड क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य भी चुनी गई थी। इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लडऩे का मन बनाया और चुनाव भी लड़ा, बतादें कि वर्ष 2018 में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा दिया और आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था इसके बाद उनको आप ने ही विधानसभा प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी थी। 32500 वोटो केसाथ वह तीसरे नंबर पर रहीं और फिर उनके द्वारा महापौर चुनाव लड़ा गया और इसे उन्होंने 9 हजार से अधिक वोटो से जीत लिया। बताया जाता है कि पहले तो भाजपा-कांग्रेस में टक्कर थी लेकिन बीच में अचानक दिल्ली सीएम केजरीवाल के सिंगरौली दौरे के बाद अचानक सिंगरौली में एक तर्फा आम आदमी की चर्चाएं होने लगी और प्रत्यासी को जीत भी मिली।