सिंगरौली। अपने बिजनेश को नया रूप देने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं, कहीं कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ बोल रहा, ऐसा ही एक ढ़ाबा सिंगरौली जिले में है, जिसमें प्यार में धोखा खाने वालो के लिए भी छूट है वहीं प्यार में सफलता पाने वालो के लिए भी छूट है। जिसे में प्यार में धोखा मिला है और वह गम में है तो इस गम को भुलाने के लिए लोग इस चायवाले का चाय जरूर पी रहे है।
दरअसल, सिंगरौली जिले के रजमिलान निवासी दिनेश शाह ने बड़े शहरों की तर्ज पर चाय बेचने की एक तरकीब निकाली है। नाम भी अलग और अनोखे अंदाज में रखा। इसका परिणाम ये निकला की चंद दिनों में ही रोजाना चाय की बिक्री 2 हजार से लेकर 5 हजार तक होने लगी। आपको बता दें कि इस दुकान का नाम ही चाय की टपरी संचालक ने रखा है। बता दें कि संचालक ने चाय के रेट में आफर तो रखा है लेकिन वह भी उनके लिए जिन्होंने प्यार में धोखा खाए है। उनके लिए स्पेशल 10 रुपए में चाय मिल रही है।
वहीं प्रेमी जोड़ों को 15 रुपए में चाय मिल रही है। इसके अलावा आम लोगों के लिए भी एक अलग से रेट निर्धारित किया गया है। 20 रुपए में चाय आप को मिल सकती है, अगर आप प्यार और प्यार के धोखे से अलग है तो। बता दें कि यह चाय की टपरी प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।