रीवा। प्रदेश में जहां एक ओर भारी बारिश से कई जिले प्रभावित हैं। बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। वहीं रीवा में हल्की बारिश के बाद पानी ही नहीं गिर रहा है, किसान वर्ग पूरी तरह से परेशान है। बारिश न होने से प्रशासन सहित आम जन में चिंत का विषय बना हुआ है, वहीं बारिश न होने का कारण आनंद जादूगर को भी बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि जादूगर ने अपने कार्यक्रम के चलते पानी को बांध दिया है, मंत्रो की शक्ति से ऐसा किया गया है। यह चर्चा शहर के हर तीसरे व्यक्ति की जुबान पर हैं, लोग पानी न गिरने की बात को लेकर आनंद जादूगर को दोषी ठहरा रहे हैं, हालांकि इस बात में कितनी सत्यता है, यह तो जांच का विषय है लेकिन पानी न गिरने से और इसके लिए चारो तरह आनंद जादूगर को दोषी ठहराए जाने की बात जोरो से लोगो की जुबां पर आ रही है और आनंद जादूगर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पहले भी हो चुका है ऐसा
बता दें कि यह आरोप आनंद जादूगर पर तेजी से इस लिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व जब 2017 में आनंद जादूगर रीवा आया था और उनके शो के दौरान भारी बरसात का मौसम होने के बाद भी पानी नहीं गिरा था और जैसे ही आनंद जादूगर रीवा से वापस लौटे की पानी बरसात शुरु हो गई थी। इसलिए और लोगो की चर्चाओं को बल मिल रहा है कि आनंद जादूगर के के चलते ही रीवा में बारिश रूकी हुई है क्योंकि आस-पास के जिलो में बारिश होने के बाद भी रीवा में बारिश होने जैसा मौसम तो बनता है लेकिन पानी नहीं गिर रहा है।
यह कह रहे चर्चाओं में…
लोगो का कहना है कि आनंद जादूगर के शो पानी केचलते कई शहरों में फ्लाफ हो चुके हैं, बारिश के कारण उनको नुकसान भी सहना पड़ता है पूर्व में भी जब रीवा वह आए तो यही स्थिति निर्मित हो रही थी बारिश के कारण उनके शो की टिकट ही नहीं बिक रही थी जिसके बाद उन्होंने पानी को अपने मंत्रो की शक्ति से बांध दिया और बारिश बंद हो गई, ऐसा ही इस बार उन्होंने किया है। वहीं लोग यह भी कह रहे है कि प्रशासन कुछ नहीं करता है तो इसके खिलाफ आमजन आवाज उठाएंगे, क्योकि लोगो में आनंद जादूगर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
००००००००००००००००