रीवा। जिला दंडाधिकारी द्वारा दो आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है। एक आरोपी के खिलाफ 13 प्रकरण तो एक के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले में दर्ज हैं। आरोपियों द्वारा माहौल अशांत किया जा रहा था, जिस कारण संबंधित पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट पर जिला दंडाधिकारी द्वारा एनएसए की कार्यवाही की गई है।
हत्या के प्रयास, मारपीट के 13 मामले
बदमाश सिद्धू उर्फ सिद्धार्थ सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लौरी थाना गढ़ जिला रीवा हाल निवास इन्द्रानगर बरा मोहल्ला थाना समान के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट व अन्य मामलों के 13 प्रकरण दर्ज हंै। विश्वविद्यालय थाने के अपराध क्र. 159/2022 धारा 294,323, 307/34 भादवि में विगत 03 माह से वह फरार था, जिसे विवि पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी ने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। विवि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी रीवा के न्यायालय में पेश किया, जहां से आदेश प्राप्त होने पर बदमाश की गिरफ्तारी की जाकर केन्द्रीय जेल में दाखिल किया गया। बदमाश सिद्धू उर्फ सिद्धार्थ सिंह के विरुद्ध थाना विश्वविद्यालय, सिविल लाइन, समान में हत्या का प्रयास, गाली गलौच, रास्ता रोककर मारपीट तोडफ़ोड़ करना जैसे कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध हंै।
आरोपी विनय के खिलाफ अपहरण का दर्ज है अपराध
बजरंग नगर निवासी आरोपी विनय सिंह के खिलाफ अपहरण, मारपीट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 305/22 धारा 365, 367, 294, 323, 506, 324, 325, 34 में वह फरार था। आरोपी विनय सिंह बघेल पिता रणजीत सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय की लगातार पता तलाश की जा रही थी। आरोपी द्वारा पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण न्यायालय के समक्ष 30 अगस्त को सरेंडर किया गया था। आरोपी के विरुद्ध थाना अमहिया पुलिस द्वारा एनएसए का इस्तगासा पेश करने पर जिला दंडाधिकारी रीवा द्वारा एनएसए की कार्यवाही की गई है।
०००००००००००