रीवा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई है। पहला चरण का मतदान शांति पूर्ण रहा। सफल मतदान के कारण प्रशासनिक अमला भी गदगद है। अब आज रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव विकासखंड में मतदान होना है। जिला पंचायत सदस्य के 12, जनपद पंचायत के 75 वार्डों तथा 284 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के वोट पड़ेंगे। तीन ब्लाक में 5 लाख 79 हजार 364 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए तैयार है। इन तीन ब्लाक में 284 पंचायतों के 961 केन्द्रों में मतदान होगा।
पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में जिले में तीन विकासखण्डों में 284 ग्राम पंचायतों के 961 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। इस चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में जिला पंचायत सदस्य के 12 वार्डों , जनपद पंचायत के 75 वार्डों तथा 284 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जाएगी। सभी पदों के लिए 14 जुलाई को सारणीकरण करके चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में जिला पंचायत सदस्य के चार वार्डों तथा जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड की 92 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए भी इसी दिन मतदान होगा। मतदान के लिए 332 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में जिला पंचायत के चार वार्डों तथा जनपद पंचायत के 25 वार्डों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड की 104 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए भी इसी दिन मतदान होगा। विकासखण्ड गंगेव में जिला पंचायत सदस्य के चार एवं जनपद सदस्य के 25 पदों के लिए मतदान होगा। यहाँ 88 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। मतदान दल निर्धारित विकासखण्ड मुख्यालय से मतदान सामग्री प्राप्त करके 30 जून को मतदान कराने के लिए रवाना होंगे।
दूसरे चरण में 579364 मतदाता हो सकेंगे शामिल
जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव की 284 ग्राम पंचायतों में एक जुलाई को मतदान होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतदान के लिए विकासखण्ड रीवा में 332, रायपुर कर्चुयिलान में 329 तथा विकासखण्ड गंगेव में 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 5 लाख 79 हजार 364 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वार 23 तरह के दस्तावेज मान्य किए गए हैं। दूसरे चरण में विकासखण्ड रीवा में कुल 109105 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 103116 पुरूष तथा 95987 महिला एवं दो अन्य मतदाता हैं। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 199469 मतदाता हैं। इनमें 103297 पुरूष तथा 96169 महिला एवं 3 अन्य मतदाता हैं। विकासखण्ड गंगेव में कुल 180790 मतदाता हैं। इनमें 93553 पुरूष, 87232 महिला तथा 5 अन्य मतदाता हैं।
शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
जिले में पंचायतराज संस्थाओं के विभिन्न पदों के निर्वाचन के लिए तीन चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। दूसरे चरण में जनपद पंचायत रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में एक जुलाई शुक्रवार को मतदान होगा। तीसरे चरण में जनपद पंचायत सिरमौर, जवा एवं त्योंथर में 8 जुलाई शुक्रवार को मतदान होगा। इन क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के तत्काल बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। इन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व सभी तरह की देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं ताड़ी की दुकाने पूरी तरह से बंद रहेगी। मदिरा की बिक्री के साथ-साथ इसके परिवहन पर भी प्रतिबंध के आदेश दिये हैं। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न होना है उन पंचायतों की सीमा से 5 किलो मीटर की परिधि में आने वाली शराब की दुकानें मतदान समाप्ति से पूर्व 48 घण्टे पूर्व पूरी तरह से बंद रहेगी।
मतदान के लिए रहेगा सार्वजनिक अवकाश
जिले में पंचायत आम चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को होगा। इस चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा विकासखण्ड गंगेव की सभी ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जाएगा। इन तीनों विकासखण्डों में एक जुलाई को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेाग। यह अवकाश नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत घोषित किया गया है।
अलग-अलग रंगों के होंगे मतपत्र
पंचायत आम चुनाव में जिले में दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को कराया जाएगा। इस चरण में विकासखण्ड रीवा, गंगेव तथा रायपुर कर्चुलियान की 284 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान होगा। इन पदों के लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र मतदान के लिए मिलेंगे। जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। जनपद सदस्य का मतपत्र पीले तथा सरपंच पद का मतपत्र नीले रंग का होगा। पंच पद के मतपत्र का रंग सफेद रहेगा। प्रत्येक मतदाता को दो पदों के मतपत्र एक बार में दिए जाएंगे। मतांकन करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो-दो गोपनीय कक्ष बनाए गए हैं। मतदाता बारी-बारी से इनमें जाकर अपनी इच्छा के अनुसार मतांकन करेंगे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
नगरीय निकायों का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक काप्रथम प्रशिक्षण 28 जून को आयोजित किया गया है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा टीआरएस कॉलेज में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने प्रशिक्षण के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन व्यय के परीक्षण की तिथियां निर्धारित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर एवं वार्ड पार्षद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का परीक्षण व्यय लेखा समिति द्वारा किया जायेगा। रीवा नगर निगम के महापौर व पार्षद पद के अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय का परीक्षण नियत तिथियों में करा सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने व्यय परीक्षण की तिथियां निर्धारित कर दी है। आगामी 29 जून, 7 जुलाई एवं 11 जुलाई को महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यर्थी स्वंय या अपने अभिकर्ता के माध्यम से कार्यालयीन समय में स्थानीय निर्वाचन शाखा कलेक्ट्रेट में अपने निर्वाचन आय-व्यय, लेखा, बिल, बाउचर आदि का निरीक्षण व्यय लेखा समिति द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें।
ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संबंधित ऑफिसर के स्तर पर नगरीय निकाय मुख्यालय में आज 28 जून को किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने नगरीय निकाय त्योंथर, सेमरिया, गोविंदगढ़, गुढ़, मनगवां, सिरमौर, बैकुण्ठपुर, चाकघाट एवं डभौरा में ईव्हीएम के द्वितीय रेण्डमाइजेशन के लिए संबंधित एईजीएम की डियूटी लगायी है। ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन नगरीय निकाय मुख्यालय में अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया जायेगा। ईव्हीएम की कमिशनिंग का कार्य 7 से 9 जुलाई तक होगा। यह समस्त कार्य जिला सूचना अधिकारी मनीष पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जायेगा।
ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट में होगा
नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान ईव्हीएम से कराया जायेगा। जिले में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया जा चुका है। ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 28 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने नगरीय निकाय में महापौर पद तथा पार्षद पदों के सभी उम्मीदवारों से ईव्हीएम के रेण्डमाइजेशन के समय स्वयं उपस्थित रहने अथवा प्रतिनिधि की उपस्थिति का अनुरोध किया।
उम्मीदवारों को देना होगा चुनाव में खर्च का हिसाब
नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित प्रपत्र में देना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों एवं नगर पंचायत के पार्षद पदों के लिए चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को नया बैंक खाता खोलकर उसी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी व्यय करना होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगरीय निकाय के प्रत्येक उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय की जानकारी संधारित करने के लिए छाया प्रेक्षण पंजी (शैडो आब्जर्वेशन रजिस्टर) संधारित करना होगा। महापौर पद के उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनाव खर्च का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रपत्र 36 में राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा जाएगा। इसी तरह पार्षद पद के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का विवरण प्रपत्र 36 क में भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवार प्रतिदिन के चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करें तथा नियमित अंतराल से रिटर्निंग ऑफिसर को निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें।
०००००००००००००००००००००००