रीवा। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन के पदाधिकारियों ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आज यानि 19 जनवरी को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। जिसें देश भर में कार्यरत लगभग तीन लाख से अधिक दवा एवं विक्रय प्रतिनिधि जो कि संगठित व असंगठित क्षेत्र एवं दूसरे अन्य उद्योगों में स्थाई या प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत हैं। अपनी केन्द्र व राज्य सरकारो तथा नियोक्ताओं से संबंधित मांगों को लेकर 19 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने रीवा से भी सहयोग दिया जाएगा और इस हड़ताल को वह अपना समर्थन देंगे। बताया कि उनकी प्रमुख मांगे दवाओ के दाम कम कर इन्हें जीएसटी मुक्त करना, निजीकरण बंद कर स्वास्थ्य क्षेत्र में जीडीपी का पांच प्रतिशत खर्च सुनिश्चित करे, दवाओं की ऑनलाइपन बिक्री पर रोक लगे, महिला दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों हेतु 6 माह का मातृत्व अवकाश सुनिश्वित करे, चारो काली श्रम संहिताओं को रद्द कर समस्त पुराने श्रम कानूनों सहत एसपीई एक्ट 1976 को बहाल करो, दवा एचं विक्रय प्रतिनिधियों के लिए 26 हजार प्रतिमाह न्यूनतम वेतन घोषित करो। 8 घंटे का काम तय हो, अस्पतालों मे दवा प्रतिनिधियों के निर्बाध काम को सुनिश्चित हो, दवा एवं विक्रश्य प्रतिनिधियों के लिए वैद्यानिक कार्य नियमावली बनाओ, दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों एवं उनके परिवारों के लिए समुचित चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाए, दैनिक भत्ता एवं यात्रा भत्तो में तत्काल प्रभाव से बढ़ोत्तरी की जाए।
इलेक्ट्रानिक रिर्पोटिंग सिस्टम के माध्यम से निगरानी पर रोक लगा इससे जुड़ी दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, दवाओं के अवैध एवं अनैतिक कारोबार पर रोक लगाओं, दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियो के लिए बने सभी श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड नियमों के चलते जूलूस रैली तो नहीं होगी, लेकिन रीवा इकाई के हड़ताली सुबह से ही दवा बाजार, प्रमुख चोराहों इत्यादि में पहुंचकर छोटे-छोटे समूहों में हड़ताल से संबंधित मांगो का प्रभार अपने सदस्यों तथा दवा विक्रेताओं एवं चिकित्सकों के बीच जाकर करेंगे। अध्यक्ष कामरेड सौरभ मिश्रा, सचिव आबेहयात खान, उपाध्यक्ष वीरेश पांडेय, सहसचिव राकेश मिश्रा, गौरव रनदेव व अशोक मिश्रा मौजूद आदि ने कोविड नियमों के साथ विरोध में शामिल होने की अपील की है।
०००००००००००००००००००