नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने विशेष उपलब्धि हासिल की है, इस उपलब्धि को लेकर देशवासियों व क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है वह भारतीय क्रिकेट टीम को मिली इस उपलब्धि की सराहना कर रहे है। बता दे कि भारतीय टीम ने नया इतिहास रचते हुए सेंचुरियन मैदान में जीत हासिल की है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने फिर से अपना जलवा दिखाया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। इसी के साथ सेंचुरियन मैदान पर टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई। विराट कोहली सेंचुरियन पर टेस्ट मैच जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान बने। सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था। भारत की तरफ से पहली पारी में शतक जडऩे वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस साल के शुरू में ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान थामने के बाद भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोककर 2021 का अंत किया।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now