इंदौर। देश मे कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है। हर जिले में अब इसका खतरा बना हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित इन दिनों देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है। लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को आई पॉजिटिव रिपोर्ट ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया। बता दें कि मंगलवार को एक साथ 55 मरीज नए मील, कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह प्रदेश में अब तक मील मरीजो की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग मद हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कुल 73233 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 7122 रिपोर्ट नेगेटिव व 55 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मिले नए मरीजो को आइसोलेट कर दिया गया है व उपचार किया जा रहा है। बता दे कि इंदौर में अब तक 8 मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट के मिल चुके हैं। मंगलवार को आरटीपीसीआर में 5412 सेम्पल व रैपिड में 1897 टेस्ट किये गए। आंकड़ो के अनुसार इंदौर में अब तक 153686 लोंग कुल कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। 3122757 लोंगो के टेस्ट अब तक मे हुए हैं। 1395 लोंगो की मौत जिले में कोरोना से हुई है। मंगलवार को 11 लोंग स्वस्थ्य होकर घर वापस भी लौटे हैं।
डिंडौरी के जंगल में सड़क किनारे पड़ी मिली मृत बाघिन— डिंडौरी और उमरिया जिले की सीमा से लगे सारसताल और नारायणडीह के बीच जंगल में सोमवार सुबह बाघिन मृत अवस्था में मिली है। बाघिन का शव गौर मोहरा इलाके में देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिला वनमंडलाधिकारी साहिल गर्ग ने बताया कि सूचना मिलते ही अमले के साथ मौके पर पहुंचे। बाघिन का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। बाघिन की मौत किस वजह से हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सारस तालगांव बॉर्डर से लगा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र से बाघिन डिंडौरी आई होगी।