रीवा। जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले रहे है और व्यवस्थाये बनवा रहे हैं। गुरुवार को रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी इस क्रम में अनोखी पहल की वह अपने बेटे को लेके लखौरी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। जैसे ही कलेक्टर मनोज पुष्प अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने बेटे राम का जन्म दिन मनाने पहुंचे तो गरीब बच्चे खुशी के मारे झूम उठे। क्योंकि आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर आधा दर्जन अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थी। वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केन्द्र के अंदर साज सज्जा व बच्चों के लिए नाश्ता रखा था। बता दें कि कलेक्टर के बेटे राम ने आंगनबाड़ी के बच्चो के सह केक काटा और उनसे दोस्ती कर खूब मस्ती भी की।जन्मदिन का केक काटते ही बच्चों की खुशी चार गुनी हो गई। बच्चो ने भी राम को हैप्पी बडे टू यू कहकर बधाई दी।उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्र लखौरी बाग जिले का आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र है। इस आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार की दोपहर उत्सव का माहौल था। केन्द्र के सभी बच्चे सजे-धजे खड़े थे। धूमधाम से मनाए गए जन्मदिन में बच्चो को मुंह मीठा कराकर गिफ्ट में पानी की बाटल उपहार स्वरूप दिया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरों में खुशी झलक रही थी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि मेरे बेटे का अभी रीवा में कोई दोस्त नहीं है लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर उसे ढेर सारे मित्र मिल गए हैं। इतने दोस्तों को पाकर मेरा बेटा बहुत खुश है और उसके जन्मदिन पर यही उसके लिए सबसे बड़ा उपहार है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अनुराग तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला व आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता व बच्चे उपस्थित रहे।