सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। चैत्र नवरात्र में मैहर माता के दरबार मे श्रद्धालुओ की भीड़ जमा हो रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। जहां एक ओर प्रशासन श्रद्धलुओं के हर व्यवस्था का दावा कर रहा है वही मैहर माता के दरबार तक लेकर जाने वाला रोप वे ही बीती शाम से खराब है। श्रद्धालुओ को गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।मैहर में माता शारदा देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए लगाया गया रोप-वे अष्टमी की भीड़ के बीच दगा दे गया। रोप-वे में खराबी आ गई जिसके कारण इसका संचालन ठप पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक मैहर में रोप-वे के संचालन का जिम्मा दामोदर रोप-वे के पास है। शनिवार को रोप-वे सेवा ठप हो गई। मंदिर में भक्तों ने दर्शन करने के लिए टिकटें भी कटवा ली थी, लेकिन शनिवार की सुबह रोप-वे चालू ही नही हुआ। बताया जाता है कि रोप-वे में खराबी शुक्रवार की रात ही आ गई थी, प्रबन्धन ने अपने खास इंजीनियरों को बुला कर मेंटेनेंस करा लिया लेकिन वह काम न आया। सुबह जब लोग टिकट लेकर लाइन में लगे तो पता चला कि रोप-वे चालू ही नहीं हो रहा। सबसे अधिक समश्या ऐसे श्रद्धालुओ को हुई जिनके साथ बच्चे व बुजुर्ग श्रद्धालू हैं। हालांकि अधिकांश लोग 1063 सीढियां चढ़ कर ही माता के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन बुजुर्गों और बच्चों के लिए रोप-वे मददगार बनता है।
सूत्रों की माने तो यह नवरात्रि में पहली बार नही बल्कि रोप-वे में पिछले कुछ दिनों में कई बार खराबी आ चुकी है। कुछ महीनों पहले रोप-वे बीच में ही रुक गया था और श्रद्धालु घंटो फंसे रह गए थे। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही मेंटिनेंस का ठेका लिए दामोदर रोपवे कंपनी की मानी जा रही है। कंपनी मेंटिनेंस के नाम पर खानापूर्ति करटी है। जिसके चलते नवरात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही कहा यह भी जाता है कि रोप-वे में होने वाली आय में 30 फीसदी हिस्सा अभी मंदिर समिति को भी मिलता है। पिछले दिनों एसडीएम ने कंपनी को 56 दिन के नुकसान की भरपाई के लिए 9 माह का एक्सटेंशन दे दिया जबकि मियाद पूरी होने के बाद मंदिर समिति की आय में वृद्धि होना था।