रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय नियमित स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक पद्धति परीक्षा 28 मार्च से करायेगा। नियमित छात्रों की यह वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ही होगी। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की इस परीक्षा में रीवा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के करीब 80 हजार नियमित व पूरक छात्र शामिल होंगे। इतनी अधिक छात्र संख्या के लिहाज से विश्वविद्यालय ने रीवा व शहडोल सम्भाग में 75 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की सूचना भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। परीक्षा दो पाली में कराने का निर्णय लिया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। कोरोनाकाल, लॉकडाउन से उबरने के बाद पहली दफा विश्वविद्यालय यह बड़ी परीक्षा कराने जा रहा है, जिसमें छात्रों की भौतिक उपस्थिति रहेगी। विश्वविद्यालय ने तैयारी के क्रम में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा लिये हैं। अभी विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में लॉकडाउन के चलते सभी महाविद्यालय बंद हो गए थे। इसके उपरांत सत्र 2019-20 और सत्र 2020-21 की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली के तहत कराई गईं। अब कोरोना नियंत्रण होता देख राज्य शासन ने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश विश्वविद्यालय को दिए हैं। इस क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर 2021 की सेमेस्टर परीक्षा ऑफलाइन कराई जा चुकी है। अब सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा भी ऑफलाइन कराने की कवायद होने लगी है।
प्रथम वर्ष का कार्यक्रम रोका
विदित हो कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेशित पीजी कक्षाओं के नवप्रवेशी छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा गत 22 मार्च प्रारम्भ करा दी है। सीबीसीएस सिस्टम के तहत यह परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में यूटीडी के अलावा विवि से सम्बद्ध पीजी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले महाविद्यालयों के नवप्रवेशी छात्र शामिल हो रहे हैं। इसी तरह अब स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा भी लागू नई शिक्षा नीति के अनुसार ही होगी। इस लिहाज से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने विश्वविद्यालय ने थोड़ा समय लिया है।
०००००००००००