रीवा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक में बजट प्रस्तुत किया और इसे समीक्षा के बाद पास किया गया। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने फिर से 6 करोड़ 58 लाख रूपये घाटे का बजट पेश किया। यह बजट पिछले साल की तुलना में करीब 6 करोड़ अधिक घाटे का रहा। बता दें कि गत वर्ष विश्वविद्यालय ने 54 लाख 49 हजार रूपये घाटे का बजट पेश किया था। बहरहाल, मंगलवार को पेश बजट में विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 की अनुमानित आय 86 करोड़ 66 लाख रूपये पटल पर रखी। वहीं व्यय 99 करोड़ 71 लाख रूपये दर्शाया। विश्वविद्यालय के इस बजट को कार्यपरिषद बैठक में मान्य किया गया।
इन सुविधाओं का होगा विस्तार
विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की यह बैठक कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि बजट में बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने हेतु खुले इन्क्यूबेशन सेेंटर हेतु 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे केंद्र, ट्राइबल स्टडीज सेंटर तथा दीनदयाल उपाध्याय शोध केंद्र विकसित करने हेतु 10-10 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं हेतु नया कॉमन रूम बनाने पर भी सहमति बनी है।
यह रहे मौजूद
बैठक में कार्यपरिषद सदस्य डॉ केके त्रिपाठी, सरोज गुर्जर, संचिता सरवटे, प्रकाश त्रिवेदी, अजय मिश्रा, डॉ नागेश्वर अग्रवाल, डॉ ऊषा नीलम सिंह, आरके प्रजापति, एडी रीवा डॉ पंकज श्रीवास्तव, अंजू सिंह, कुलसचिव डॉ सुरेंद्र ङ्क्षसह परिहार, प्रभारी वित्त नियंत्रक बाबूलाल साकेत उपस्थित रहे।
००००००००००००००००००