रीवा। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों को आबकारी तथा पुलिस विभाग द्वारा जब्त कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। जब्त वाहन संबंधित थाना क्षेत्रों में रखे गए हैं। प्रकरणों के निराकरण के बाद वाहनों के राजसात की कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग द्वारा जब्त किए गए 11 राजसात वाहनों की 28 सितम्बर को दोपहए एक बजे कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त रीवा में नीलामी की जाएगी।
इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सागर ने बताया कि नीलामी में शामिल वाहनों में इंडिगो कार तथा मारूति सुजुकी दो कारें समान थाना, इंडिगो कार एवं मारूति अल्टो कार गोविंदगढ़ थाना तथा बुलेरो जीप कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध है। थाना सिटी कोतवाली में एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप, दो मारूति 800 कार तथा एक डस्टर कार उपलब्ध है। इन सभी के मूल्य निर्धारित कर दिए गए हैं।
नीलामी में शामिल होने के लिए बोलीदार कार्यालयीन समय में निर्धारित राशि जमा करके सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय रीवा से 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा गठित समिति द्वारा 28 सितम्बर को नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।