नई दिल्ली। अमेरिका ने चाइना को बड़ा झटका दिया है। अभी तक के इतिहास में अमेरिका द्वारा की गसी यह पहली बड़ी कार्यवाही चाइना के खिलाफ है। चाइना को इसके चलते भारी नुकसान होगा और कही न कही भारत का फायदा भी होगा। जैसा कि आप सभी को पता है कि चाइना के सिंग जिओन प्रान्त के उईगर मुश्लिम है उन पर चाइना किस तरह से अत्याचार करता है। यहां तक कि उनके ऑर्गन हार्वेस्टिंग भी की जाती है। और जो लोंग स्वस्थ्य होते है उनसे जबरन काम कराया जाता है। दरअसल सिंग जिओन में कपास की खेती बहुत ही बड़ी मात्रा में होती है और चाइना पूरी दुनिया मे इस कपास को बहुत ही सस्ते दामो में एक्सपोर्ट करता है और अमेरिका कुल कपास के इम्पोर्ट में 50 प्रतिसत चाइना से इम्पोर्ट करता है और दुनिया मे चाइना के कपास का दबदबा भी है जिसका सबसे बड़ा कारण कम कीमत है। कम कीमत होने की वजह उईगर मुश्लिम है जिनसे चाइना सरकार कम सैलरी, बिना सैलरी व बिना पेंशन के काम कराती है जिससे लागत कम हो जाती है और चाइना इसे कम दाम में बेचता है। बता दे कि अमेरिका के प्रिसिडेंट ने आदेश जारी कर उईगुर मुश्लिम द्वारा उगाई गई कपास पर बिल्कुल रोक लगा दी है। इसी तरह यूरोपियन यूनियन ने भी इसी तरह का आदेश जारी करने को कहा है। बता दे कि चाइना ही कपास का बड़ा खिलाड़ी इंटरनेशनल मार्केट में नही है भारत का भी दबदबा इसके लिए बना हुआ है और अब ऐसा कहना भी गलत नही होगा कि आने वाले दिनों में बिलियंस डॉलर के कपास के व्यापार में भारत का दबदबा होगा। यदि ऐसा हुआ तो चाइना केलिए यह बड़ा झटका होगा वही अमेरिका के इस फैसले से उईगुर मुश्लिम पर हो रहे अत्याचार भी कम होंगे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now