रीवा। लगातार जिले में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि अब जिले की पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे है। हालांकि शहर में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा अमाहिया थाना पुलिस ने थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में किया है। मामला शहर के इलेक्ट्रानिक जोन दुकान की चोरी का है, जहां से चोरी हुए करीब 11 लाख रुपए के उपकरण बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने स्टाफ के साथ मिलकर किया इलेक्ट्रोनिक जोन रीवा मे चोरी हुये इलेक्ट्रोनिक समानो कुल कीमती करीब 35 लाख रूपये में से आरोपी राहुल विश्वकर्मा पिता लालमन विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष ,सौरभ मिश्रा पिता सुरेन्द्र मिश्रा उम्र 22 वर्ष ,राशिद खान उर्फ पिन्टू ,नईमुज्जमा उर्फ बाबू ,गुलाम गौस अंसारी को पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी गये समान एसी, फ्रिज ,वाशिंग मशीन, एलईडी टीव्ही ,कूलर,वॉटर प्यूरिफायर आदि कुल कीमती करीब 11 लाख रूपये का बरामद कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा मे है। बता दें कि अमाहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोगो के बीच चर्चाएं शुरु हो गई है, उनका कहना है कि अमाहिया थाना प्रभारी से अन्य को भी सीख लेने की जरूरत है जो चोरी के बाद पीडि़त की शिकायत कर मामले को भूला देते है कि चोर को पकड़ा भी जाता है।
गोदाम से चोरी हुआ था माल
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक 2.2.2022 को फरियादी छोटेलाल तिवारी थाना अमहिया आकर लिखित सूचना दिया कि दिनांक जनवरी 2021 से 10 अक्टूबर 2021 के बीच उसकी दुकान इलेक्ट्रोनिक जोन के गोदाम अमहिया से दुकान मे कार्य करने वाले राहुल विश्वकर्मा एवं सौरभ मिश्रा द्वारा 35 लाख रूपये की इलेक्ट्रोनिक समानो की चोरी कर ले गये थे उक्त फरियादी के आवेदन पर उन्होंने घटना की जाँच कर थाना अमहिया में अपराध 41/2022 धारा 381,34 ताहि. कायम कर विवेचना मे लिया मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अमहिया द्वारा उक्त आरोपियो अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार कर अलग-अलग स्थानो से चोरी गया मशरूका बरामद किया बरामद किये गये मशरूका की कीमती करीब 11 लाख रूपये है।
जप्त मशरूका:- एसी 24 नग, फ्रिज 08 नग ,वाशिंग मशीन 06 नग, एलईडी टी व्ही 06 नग ,कूलर 04 नग ,वाटर प्यूरिफायर 01 नग कुल कीमती लगभग 11 लाख रूपये का बरामद किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी अमाहिया उनि. शिवा अग्रवाल, सउनि प्रेम शंकर द्विवेदी, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी ,सउनि राजेश तिवारी ,प्रधान आरक्षक 802 विनायक अग्निहोत्री ,प्रधान आरक्षक 515 श्याम लाल पाठक ,प्रधान आरक्षक 372 विनोद चौबे ,887 रामकृष्ण तिवारी ,948 गेंदलाल रावत ,आरक्षक 520 विक्रम वर्मा ,577 पियुष मिश्रा ,873 मकरध्वज तिवारी ,1199 अनुज सिंह ,623 संदीप रैकवार ,1068 चन्द्रकान्ता बारस्कर ,1024 मीरा चक्रवर्ती ,सैनिक 357 पारस नाथ तिवारी एवं थाने का समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
००००००००००००००००००