सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
ग्वालियर। प्रदेश में भृस्टाचार चरम पर है, इतना ही नही इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले भी सुरक्षित नही हैं। भले ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने के लिए सरकार ने छूट दी है लेकिन इसके तहत जानकारी लेना लोंगो के लिए जानलेवा होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में प्रकाश में आया है। जहाँ एक युवक को आरटीआई के तहत जानकारी मांगना महंगा पड़ गया। जानकारी तो मिल्क नही लेकिन उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उसकी बेदम पिटाई के साथ साथ उसे पेशाब पाइन तक के लिए मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया है।
क्या है मामला...
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के रहने वाले शशिकांत जाटव ने ग्वालियर के करीब 30 किमी.दूर बरही गांव में ग्राम पंचायत के खर्च के ब्यौरा की जानकारी आरटीआई से मांगी गई थी। पीड़ित के बयान अनुसार पीड़ित बताया है कि आशा कौरव, संजय कौरव,धामू, भूरा, गौतम, विवेक शर्मा सहित अन्य के द्वारा मारपीट की गई है। बताया कि आरटीआई लगाए जाने से सरपंच सहित अन्य अधिकारी नाराज है जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़ित को अधमरा कर छोड़ दिया गया था, उसे एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।
पेशाब पिलाई गई
पीड़ित ने बताया है कि वह जब शिकायत करके गांव पहुंचे तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और बेदम पिटाई की गई। इतना नही जूते में भरकर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया।पुलिस ने शिकायत पर अपहरण, हत्या का प्रयास सहित अन्य धारा पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है।