सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। थाना अमहिया पुलिस व्दारा रोहणी पटेल हत्याकांड का 13 वां व अंतिम 3000 रुपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कलेक्टर रीवा व्दारा आरोपी के विरुध्द की गई रासुका की कार्यवाही ।बताया गया कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल को यह बड़ी सफलता मिली है। लम्बे अर्से से फरार चल रहे बहुचर्चित रोहणी पटेल हत्याकांड के अंतिम आरोपी को स्टाफ के साथ घेराबन्दी कर ग्राम जिऊला से किया गिरफ्तार | बता दें कि गत दिनांक 14.08.2021 को श्रवण कुमारी स्कूल के पीछे ललपा तलाब के पास रोहणी पटेल नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसमें पूर्व में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था । उक्त मामले में आरोपी कार्तिकेय उर्फ कार्तिक पाण्डेय पिता रमेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कठेरी थाना मनगंवा जिला रीवा मप्र का लम्बे अर्से से फरार चल रहा था जिसकी लगातार तलाश थाना अमहिया पुलिस व्दारा की जा रही थी। दिनांक 29.06.22 मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अमहिया व्दारा स्टाफ के साथ घेराबन्दी कर ग्राम जिउला से आरोपी कार्तिकय पाण्डेय उर्फ कार्तिक को गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी के ऊपर रीवा जिले के अन्य थानों में कुल 10 अपराध (थाना मनगंवा अप.क्र . 324/2017 धारा 294,323,506,34 ता.हि. , अप.क्र . 348/2017 धारा 457,380 ता.हि. , अप.क्र . 364/2018 धारा 294 , 323 , 506,34 ता.हि. , अप.क्र . 182/2019 धारा 436 ता.हि. , 3(2)(iv) , 3(2)(v) , 3(2)(va) sc / st act , थाना रायपुर कर्चुलियान में अप.क्र . 83/20 धारा 394,397 ताहि , 25,27 आर्म्स एक्ट , अप . क्र . 162/20 धारा 411 ताहि अप.क्र . 139/22 धारा 341,327,294,323,506,34 ताहि , अप.क्र . 220/22 धारा 341,327,294,323,506 , 34 ताहि , थाना गुढ़ में अप.क्र . 195/22 धारा 307,34 ताहि , थाना अमहिया में अप.क्र . 265/21 धारा 302 ताहि) पंजीबध्द है । उक्त आरोपी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा व्दारा 3000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था एवं आरोपी उक्त के संबंध में अमहिया पुलिस व्दारा जिला मजिस्ट्रेट महोदय रीवा के माध्यम से रासुका की कार्यवाही भी कराई गई है । आरोपी को पकड़ने में उनि शिवा अग्रवाल थाना प्रभारी अमहिया , सउनि प्रेमशंकर व्दिवेदी , सउनि राजेन्द्र व्दिवेदी , प्रआर 515 श्यामलाल पाठक , प्र . आर . 273 विनोद चौबे , आर . 577 पियुष मिश्रा , आर . 1128 विवेक सिंह , आर . 87 सुभाष चन्द भारती , आर . 873 मकरध्वज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।।