सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली/रीवा। अमरनाथ यात्रा पर गए रीवा के युवक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बताया गया कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के बैकुंठपुर थाना के हटवा गांव के रहने वाले युवक विकास पांडेय पुत्र बृजेश पांडेय उम्र 30 वर्ष अपने 4 मित्रों के साथ अमरनाथ यात्रा पर निकले थे, जैसे ही वह पहलगाव से पिस्सू टॉप पहुँचजे और चढ़ाई चढ़ने लगए तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए।
जब तक कि दोस्त कुछ पाते कि हालात बिगड़ गई उनको पास के मेडिकल कैम्प ले जाया गया। जहां उनकी मौत उपचार के दौरान हो गई। दोस्तो ने सूचना परिजनों को दे दी है। घटना की जानकारी होने के बाद से गांव में मातम छा गया। परिजन भी इस बात को लेके परेशान हैं कि अमरनाथ समिति ने शव के संबंध में कोई सूचना अब तक उनकव नही दी है।
0000000