रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली समर स्पेशल उधना सूरत टे्रन का संचालन अब 1 अक्टूबर तक होगा। इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन की अवधि में दो माह का इजाफा हो गया है। इस बाबत रेल प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि इसके पहले विगत 7 मई से रेल प्रशासन ने उक्त समर स्पेशल साप्ताहिक टे्रन का संचालन प्रारम्भ किया था, तब इसका संचालन 18 जून तक निर्धारित किया गया। उक्त अवधि में अच्छा राजस्व मिलने पर 1 जुलाई से पुन: साप्ताहिक टे्रन का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया, जिसके संचालन अवधि में अब रेल प्रशासन ने वृद्धि की है। आगामी 1 अक्टूबर तक उक्त टे्रन रीवा से उधना-सूरत के बीच 8-8 फेरे और लगायेगी। उक्त अवधि तक यह टे्रन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से चलेगी। गौरतलब है कि रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 09046 प्रत्येक शनिवार को सुबह 6.50 बजे रवाना होती है और अगले दिन रात 11.55 बजे उधना सूरत स्टेशन पहुंच रही है। ऐसे ही प्रत्येक शुक्रवार को उधना सूरत स्टेशन से सुबह 8.35 बजे गाड़ी संख्या 09045 की रवानगी रीवा स्टेशन के लिए होती है तथा प्रत्येक शनिवार रात 3 बजे टे्रन का रीवा आगमन हो रहा है।
आरक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ
इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिनमें सफर करने के लिए यात्रीगण सीट आरक्षित करा सकते हैं। उक्त टे्रन रीवा स्टेशन से चलने के उपरांत सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, नंदूरबार स्टेशन में ठहरती है। उधना सूरत से चलकर भी इसी रास्ते टे्रन की वापसी होती है। टे्रन का प्राइमरी मेंटिनेंस उधना सूरत स्टेशन में कराया जा रहा है।
००००००००००००००