रीवा। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के अधीन चार जिलों के आधा दर्जन चिकित्सा अधिकारी वर्षों से लापता हैं। इनकी खोज तो की गई लेकिन यह अब तक नहीं मिले। बीच-बीच में इनको लेकर पत्राचार भी होते रहे, लेकिन इनकी खोज नहीं हो सकी। बता दें कि बीते माह स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए थे जिसमें प्रदेश भर के 162 चिकित्सा अधिकारियों की सूची जारी की गई थी। जिनमें रीवा व शहडोल संभाग के चार जिलों से करीब आधा दर्जन चिकित्सा अधिकारी लापता बताए गए थे। हालांकि इन अधिकारियों की खोज अंतिम अवसर दिए जाने के बाद भी नहीं की जा सकी है। ये डाक्टर बीते 8 से 11 सालों से विभाग में बिना किसी सक्षम अधिकारी को सूचित किए अनुपस्थित हैं।
रीवा में 11 वर्ष से लापता
शासन की सूची में रीवा जिले के दो चिकित्सा अधिकारी भी लापता हैं। ये दोनों बीते 11 वर्षों से लापता हैं। इनमें डॉ. दीपा त्रिपाठी जो कि 31 मार्च 2011 से बिना किसी सक्षम स्वीकृति के लापता हैं तो वहीं डॉ. अभिषेक जैन जो कि 2 जून 2011 से लापता हंै। इनकी खोज तो विभाग द्वारा की गई लेकिन अब तक इनका पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं सतना जिले से इस सूची में एक नाम डॉ. संतोष कुमार तोमर का नाम दर्ज है, जो कि 1 सितंबर 2013 से लापता हंै। हैरानी इस बात की है कि विभाग को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि यह जीवित हैं कि मर चुके हैं। क्योंकि इनसे अब तक संपर्क नहीं किया जा सका है न ही इस संबंध में कोई रिपोर्ट शासन को दी गई है।
उमरिया में 8 वर्ष से गायब
इसी प्रकार संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के अधीन आने वाले शहडोल संभाग के उमारिया जिले से दो चिकित्सा अधिकारी गायब हैं, इनमे उमरिया जिले से डॉ. वीरभान सिंह जो कि जून 2014 व डॉ. केसी सोनी जो कि 26 अगस्त 2014 से लापता हैं, इसी प्रकार शहडोल जिले से डॉ.रोहित दुबे चिकित्सा अधिकारी 15 मार्च 2014 से गायब हैं। बता दें कि इनकी खोज भी अब तक स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका है व शासन की सूची में इनका नाम शामिल है।
कोरोना काल में भी नहीं पहुंचे
इन गायब चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना काल के समय भी नोटिस जारी किया गया था, कि वह इस आपदा के समय उपस्थित होकर सेवा दें लेकिन वह नहीं मिले, इसके बाद अब एक बार फिर सात दिन का समय देकर हाजिर होकर सूचना देने के लिए कहा गया था लेकिन सूत्रों की माने तो इन 6 चिकित्सा अधिकारियों भी एक भी नहीं उपस्थित हुए, अब शासन स्तर से इन पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। मीडिया रिपोर्र्ट्स के मुताबिक इनकी जानकारी अब तक नहीं हुई।
,००००००००००००००००