रीवा। जिले में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस चरण में रीवा नगर निगम सहित गोविंदगढ़, सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, चाकघाट, डभौरा, बैकुण्ठपुर, गुढ़, मनगवां नगर परिषदों में मतदान कराया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत कराये जा रहे चुनाव में संबंधित नगर परिषदों में सार्वजनिक चुनाव प्रचार आज 11 जुलाई को शाम 5 बजे से बंद हो गया। सभी उम्मीदवार निर्धारित समय के बाद सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार नही वाहन चुनाव प्रचार करते पाया गया तो उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सभी रिटर्निंग ऑफीसर तथा पुलिस अधिकारी चुनाव प्रचार के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें।
पिंट इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में भी प्रचार पर रहेगा प्रतिबंध
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निकाय के निर्वाचन में चुनाव प्रचार के संबंध में नवीन निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार स्थानीय निकाय के निर्वाचन में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से सभी तरह का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। इसमें सार्वजनिक सभाएं करना भी शामिल है। मध्यप्रदेश स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन अपराध संशोधन अधिनियम 2014 द्वारा स्थानीय प्राधिकरण अपराध अधिनियम 1964 की धारा 3 में संशोधन करके मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से सभी तरह के चुनाव प्रचार को प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में चलचित्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया अथवा किसी अन्य माध्यम से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने कहा है कि स्थानीय निकाय के सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तहर से पालन करें। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा सोशल मीडिया में किसी भी तरह की अपील अथवा चुनाव प्रचार सामग्री न दें। निर्देशों का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
किस नगर परिषद में कितने प्रत्याशी
निकाय कंडीडेट
हनुमना 81
मऊगंज 66
नईगढ़ी 52
गुढ़ 75
गोविंदगढ़ 58
मनगवां 58
डभौरा 95
सिरमौर 67
बैकुंठपुर 66
सेमरिया 63
चाकघाट 55
त्योंथर 84
योग 820
नगर निगम के किस वार्ड में कितने प्रत्याशी
वार्ड कंडीडेट
01 03
02 02
03 05
04 06
05 05
06 07
07 05
08 06
09 06
10 05
11 05
12 03
13 05
14 05
15 05
16 07
17 03
18 04
19 05
20 03
21 03
22 04
23 03
24 03
25 04
26 08
27 07
28 08
29 03
30 04
31 02
32 03
33 03
34 05
35 09
36 03
37 04
38 04
39 03
40 05
41 09
42 08
43 08
44 05
45 04
योग 217
नगर निगम में 13 महापौर प्रत्याशी
नगर निगम रीवा में महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में है इनमें
अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस, जय प्रकाश कुशवाहा बसपा, प्रबोध व्यास भाजपा, इंजी दीपक सिंह पटेल आम आदमी, सीएम गुप्ता सपा, श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना, रामचरण शुक्ला समग्र उत्थान पार्टी, अब्दुल बफाती अंसारी निर्दलीय, देवेन्द्र शुक्ला बजरंग सेना, धनंजय सिंह निर्दलीय, नूरुल हसन खान निर्दलीय(कांग्रेस को समर्थन दिया), प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय, डॉ शैलेन्द्र कुमार सोनी निर्दलीय शामिल हैं।