रीवा। जिले में कोरोना का टीका 18 प्लस उम्र के 96 प्रतिशत लोंगो को लगाया जा चुका है। अब इस महामारी खतरा इन उम्र के लोंगो में न के बराबर है। जिले में जो भी केस टीकाकरण के दोनों डोज लगने के बाद आये है सभी मरीज कोरोना को मात दे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। अब इस उम्र से कम के लोंगो यानी बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो का टीकाकरण किया जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा के अनुसार 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के टीकाकरण के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी जरूरी है, अभिभावक जिनके बच्चे की जन्म वर्ष 2004 से 2007 के बीच है वह सभी बच्चे दिनांक 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान के पात्र होंगे। सभी बालक बालिकाएं जिनकी जन्म वर्ष 2004 से 2007 के मध्य हैं को केवल मात्र COVAXIN वैक्सीन ही लगाई जाएगी। प्रथम खुराक के रूप में covaxin की 0.5ml लगाई जाएगी। प्रथम एवं दूसरी खुराक के बीच का अंतर पूर्व की भांति 28 दिन का होगा टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्व की भांति अनिवार्य होगी।बालक बालिकाएं अपने आधार कार्ड अथवा अन्य जन्म प्रमाण पत्र जैसे 10th की मार्कशीट के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम 4 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है पूर्व की भांति। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग एवं ऑनस्पॉट स्लॉट बुकिंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बावक्त टीकाकरण बच्चों को भूखे पेट टीकाकरण नहीं लगाना है इस विषय पर अभिभावक विशेष ध्यान दें। बच्चों के टीके लगने के उपरांत 10 दिन तक इम्यूनिटी कम हो जाती है इस विषय पर सभी बच्चे टीका लगाने के उपरांत तथा उसके बाद भी कॉविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना अवश्य करें।मास्क अनिवार्य कीजिये।बार बार हाथ धोने की व्यवस्था हो।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now