सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम के वित्तीय बजट को लेकर अब तक कापी-पेस्ट के आरोप लगते रहें है, विपक्ष में रहते हुए खुद कांग्रेस ने इस प्रकार के आरोप निगम सरकार पर लगाए है लेकिन अब महापौर अजय मिश्रा बाबा ने साफ किया है कि निगम के वित्तीय बजट में जनता की भागीदारी रहेगी, जनता के सुझाव पर नगर निगम का वित्तीय बजट तैयार किया जाएगा और जनता की मांग के अनुसार ही विकास कार्यो व बजट में प्रवधान रखे जाएंगे क्योंकि निगम में आय जनता के रुपयो से ही होती है और उसे किस स्थान पर लगाना है इसके लिए जनता ही अपनी राय देगी।
इस संबंध मं मंगलवार को आयोजित बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिए है कि इस वर्ष के वित्तीय बजट में आय की तुलना में व्यय ज्यादा है, जिसके लिये आय को बढ़ाने के लिये स्वंवित्तीय योजना के अंतर्गत योजना तैयार की जाये। व्यय मद में मितव्ययता बर्ती जाये, कर्मचारियों की देय स्वत्वों का निराकरण कराया जाय। यह भी निद्र्रेश दिये गये कि 2023-24 के बजट में आम जनता से सुझाव लिये जायेंगे, जिसके लिये सुझाव पेटी नगर निगम में रखी जाए, जिससे शहर के प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार, व्यवसायी, स्वयंसेवी अपना सुझाव वहा देकर बता सके। बैठक के दौरान वित्त एवं लेखा विभाग प्रभारी स्वतंत्र शर्मा व नजमा बेगम द्वारा समीक्षा की गई व कड़े निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिकारी मौजूद रहे।