सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। बता दें कि जिले में एक से बड़ी एक लूट की घटनाये सामने आ चुकी हैं। आलम यह है कि अब अपराधी 110 रुपये की लूट भी करने लगे हैं। हालांकि यह उनकी गलती से हुआ लेकिन मामले ने हड़कम्प मचा दिया है। लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के ताक में बैठे बदमाश उस वक्त चकमा खा गए जब लूट की घटना का शिकार बनाए गए पीड़ित की जेब से मात्र 110 रुपए ही मिले। बदमाशो ने पीड़ित का रास्ता रोककर उसे चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया और जब उसकी जेब से सिर्फ 110 रुपए मिले तो बदमाश हाथ मलते रह गए और अपने किए पर पछताते हुये अपना ही सर पीटते हुये वहां से भाग खड़े हुये।
माना जा रहा है कि बदमाश सूनसान जगह पर किसी बडे़ व्यापारी को लूटने की फिराक में थे और घात लगाकर बैठे थे तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार को देखकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और उनके हाथ सिर्फ 110 रुपए ही लगे। घटना शाहपुर थाना के मुनवा तालाब के समीप की है, जहां तीन नकाबपोश बदमशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया है। बता दें कि ग्राम हटवा निवासी पुंडरीक मिश्रा खटखरी बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी मुनवा तालाब के समीप तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू की नोक पर जब उनके जेब की तलाशी ली तो सिर्फ 110 रुपए ही मिले। माना जा रहा है बदमाशों ने जिसे अपना टारगेट बनाया था उससे वह चूक गए। स्थानीय लोगों की मांने तो हटवा गांव के आधा दर्जन सराफा व्यापारी खटखरी में सराफा का कारोबार संचालित करते है और अक्सर इसी रास्ते से उनका आना जाना होता है। संभवतः बदमाश किसी सराफा कारोबारी को ही लूटने की फिराक में थे लेकिन उनके मंसूबे में पानी फिर गया।