जबलपुर। प्रदेश के युवा हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहे है, हर क्षेत्र में युवाओं ने अपना परचम लहराया है। इसी कड़ी में जबलपुर के एक युवा ने ऐसा काम कर डाला की उसका नाम देश भर में मशहूर हो गया। यह युवा कोई और नहीं इंजीनियर अभिनव सिंह है। जिनके द्वारा देश का सबसे बड़ा ड्रोन बनाया गया है। यह ड्रोन अन्य की तरह वीडियों सूटिंग के लिए नहीं उपयोग होगा यह ड्रोन किसानों को उनकी खेती में मदद करेगा। यानि कि इस ड्रोन से वीडियों सूटिंग की जगह खेती में केमिकल छिड़काव का काम किया जाएगा। जबलपुर के युवा इंजीनियर ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इसका अविष्कार किया है।
6 साल की कोशिस के बाद इंजीनियर अभिनव सिंह व उनके पार्टनर अनुराग चांदना ने बताया कि ड्रोन की क्षमता 30 लीटर की है और उसका वजन 20 किलो का है। यानि कि किसान इस ड्रोन में 30 लीटर केमिकल लेकर करीब 6 मिनट में एक ऐकड़ खेती में उसका छिड़काव कर सकता है, अभी किसान को इसके लिए 2 घंटे से अधिक का समय लगता है। वहीं बताया गया कि इसी मदद से गेंहू की बुआई भी की जा सकती है। बताया गया कि इसका एक सर्विस मॉडल भी विकसित किया जा रहा है, फिलहाल ड्रोन की कीमत 5 से 9 लाख की है और इसे छोटे किसान नहीं खरीद पाएंगे इसलिए तहसील लेवल पर सर्विस पार्टनर बनाए जाएगे जिनको एग्रीकल्चर ड्रोन पॉयलट का लाइसेंस भी दिलाया जाएगा। उसे इसको चलाना सिखाया जाएगा जिसके बाद किसानों को इसकी सर्विस कम खर्च पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बताया गया कि इस ड्रोन की बैटरी को भी चार्ज करना पड़ता है। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए एक बैटरी की है। एक बार इसे लेने पर 500 बार इसे चार्ज किया जा सकेगा, जिसके बाद यह बैटरी उतनी स्पीड में काम नहीं करेगी। 50 वोल्ट व 22 हजार एमएएच की बैटरी का उपयोग इस ड्रोन में किया जाएगा। बता दे कि जबलपुर के इस युवा के अविष्कार की चर्चा इन दिनों देश भर में है। क्योंकि प्रदेश के युवा इंजीनियर ने देश का सबसे बड़ा ड्रोन बनाया है।
000000000000