जबलपुर। मुम्बई-हाबड़ा रेल खण्ड के जबलपुर मंडल को एक नई सौगात मिली है, हालांकि यह सौगात अभी पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत ही मिली है लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो इसका विस्तार किया जाएगा। यदि रेलवे की उम्मीदों पर यह पॉयलेट प्रोजेक्ट खरा उतरता है तो जरूर ही यात्रिओ को इसका लाभ मिलेगा और होने वाले ट्रेन हादसे भी न के बराबर हो जाएंगे। फिलहाल जबलपुर मंडल के 3 स्टेशनों में यह सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा के तहत ट्रेनों के रोलिंग पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जबलपुर में 4 सीसीटीवी कैमरे प्लेटफॉर्म के आउटर में लगाये गए हैं। इसके अलावा कटनी और मुड़वारा में 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सतना जक्शन में प्लेटफॉर्म 1 व 2 के आउटर में 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बताया गया कि रेलवे इन कैमरों से यात्री ट्रेनों में लगे पुर्जो की निगरानी करेगी। इसलिए रेलवे ट्रैक और पटरी के किनारे कैमरे लगाए गए हैं। इससे ट्रेनों के खराब पुर्जो की निगरानी रेलवे आसानी से कर सकेगा। किसी प्रकार की खराबी आती है तो अगले स्टेशन में रेल अधिकारी और कर्मचारी को सूचित किया जा सकेगा। बताया गया कि इन कैमरों में 25 दिन की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित किया जा सकेगा। और वह आटोमेटिक इस समय के बाद डिलीट होती रहेगी। कैमरे 24 घण्टे चालू रहते हैं जिससे निगरानी रहती है। इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद भविष्य में अन्य स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था बनाने की बात की जा रही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now