रीवा। गोविन्दगढ़ रोड बिछिया एसएएफ चौराहा स्थित महामृत्युंजय काम्प्लेक्स में शराब की दुकान संचालित किया जाना है, जिसके विरोध में स्थानीय जनों के द्वारा पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि एसएएफ चौराहा स्थित महामृत्युंजय काम्पलेक्स मे जो शराब की दुकान संचालित की जा रही है वहां दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, कई मेडिकल स्टोर अन्य दुकाने एवं सामाजिक संस्थान सुदिसा फाउण्डेशन पूर्व से संचालित है। इसके अलावा संचालित शराब की दुकान के ठीक सामने भोलेनाथ जी की मन्दिर एवं बस स्टॉफ स्थित है व आस-पास कई शिक्षा संस्थान जैसे सुभाष स्कूल, शासकीय बालक बिछिया, जया स्कूल, महामना स्कूल, सेन्टजोशफ स्कूल, कोचिंग सेन्टर संचालित है।
इसके अलावा कुछ ही दूरी पर जिला चिकित्सालय एवं शहर का मुख्य पर्यटन स्थल रानी तालाब मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है जहां रीवा जिले के अलावा अन्य जगहों से लोग घूमने आते हैं। एसएएफ चौराहा के चारो तरफ घनी बस्तियां है जहां हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं उक्त बस्तीवासी व उनके बच्चे एसएएफ चौराहा होकर ही गुजरते हैं। अगर ऐसी स्थिति में एसएएफ चौराहा स्थित महामृत्युंजय काम्पलेक्स मे मदिरालय शराब की दुकान संचालित किया जाता है तो आस-पास के बस्ती के बच्चों मे बुरा असर पड़ेगा और आने-जाने वाले राहगीरों को भी शराब के नशे मे धुत नशेडिय़ों के द्वारा तंग व परेशान करने की पूर्ण संभावना है।
जिस पर पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा वहां मौजूद कलेक्टर, कमिश्नर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही करने को कहा गया। जिस पर जिला कलेक्टर रीवा के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन दौरान स्थानीय जनों द्वारा कहा गया कि अगर संचालित होने वाले शराब की दुकान को वहां से नही हटाया जाता है तो कई सामाजिक संगठन व आस-पास के लोगों के साथ मिल कर उग्र आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप ब्रिजकिशार सिंह, राजकुमार पाण्डेय, पूर्व पार्षद ऋषिकेश शर्मा, अनिल सिंह, पूर्व पार्षद अखिल गुप्ता, राहुल सोंधिया, गणेश तिवारी, योगेश सोंधिया, राजकुमार सोंधिया, शुभम त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, राघवेन्द्र द्विवेदी, सियाराम गुप्ता व अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित रहें।
००००००००००००००००००