सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. हेलमेट अभियान प्रदेश सहित रीवा जिले में जोरो पर है. एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में हेलमेट न पहनने वालो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है. आलम यह है कि लोग इस नियम का कड़ाई से पालन भी कर रहें हैं. इसी बीच इन दिनों शोसल मीडिया में एक मैसेज जमकर वायरल किया जा रहा है जिस मैसेज में लिखा है कि…
READ ALSO-Big Breaking: पूर्व पार्षद के बाद अब पुलिस से भिड़ी लड़कियां, जमकर की धक्का-मुक्की और तोडफ़ोड़…
इस मैसेज को देखकर लोंगो में असमंजश की स्थिति बन रही है. बहुत लोग इस मैसेज को सही भी मान रहें है, तो आईये हम इस मैसेज की हक़ीक़त आपको बताते हैं कि असल में यह पूरा मामला किया है. आपको बता दें की यह मैसेज वर्ष 2014 का है जिसे लास्ट में लिखे नाम और नंबर वाले व्यक्ति द्वारा शोसल मीडिया में वायरल किया गया था. जिसके बाद से यह मैसेज हर वर्ष ही बीच बीच में वायरल होता रहता है. क्यूकि अभी हेलमेट अभियान जारी है तो किसी ने शरारत वस इस मैसेज को फिर से वायरल कर दिया जो रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में तेजी से शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जब इस संबंध में लखनऊ के संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मैसेज उनके द्वारा वर्ष 2014 में वायरल किया गया था तब से यह आज तक कॉपी पेस्ट हो रहा है. इसे वायरल करने वाले गलत जानकारी वायरल कर रहें हैं जिसके जिम्मेदार वह खुद हैं. हम आपको बता दें कि इस प्रकार की भ्रामक जानकारी शोसल मीडिया में पोस्ट करना अपराध भी है इसलिए भ्रामक जानकारी लोंगो को न दें. अधिवक्ता ने बताया कि इस संबंध में जानकारी लेने उनके पास कई सैकड़ो फोन आ चुके हैं और वह जानकारी दे-दे कर परेशान हैं. विंध्य वाणी न्यूज📝 आपको बताना चाहता है कि इस प्रकार की भ्रामक जानकारी न वायरल करे, हेलमेट अभियान में प्रशासन का सहयोग करें. हम आपको सबसे पहले इस फर्जी के पोस्ट के बारे में अवगत करा रहें हैं.
READ ALSO-प्रिन्स होटल में पुलिस की रेड! बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले 8 युवक-युवती…
रीवा में हुई शुरुआत…
READ ALSO-प्रिन्स होटल में पुलिस की रेड! बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले 8 युवक-युवती…
रीवा में हुई शुरुआत…