भोपाल/सिंगरौली। प्रदेश में शरीरिक शोषण के मामले बढ़ते जा रहे है, युवतियों को गुमराह कर पुरुष अपनी हवस पूरी करने में पीछे नहीं हठ रहे हैं, जब तक कि युवतियों को इस बात का अंदेशा होता है वह पूरी तरह से सब कुछ लुटा चुकी होती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में प्रकाश में आया है जहां कोलार इलाके में युवती से उसके जीजी के खिलाफ ही रेप की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले से हड़कंप मच गया। दोनों की मुलाकात 2020 में हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई। लड़की पढऩे के लिए भोपाल आ गई। उससे मिलने के लिए आरोपी अक्सर राजधानी पहुंचने लगा। इस दौरान उसके साथ आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के मुताबिक, ग्राम जरहा जो कि जिला सिंगरौली का रहने वाला संजय कुमार शाह उम्र 35 वर्ष पिता भोला प्रसाद शाह ने साली के साथ रेप किया। आरोपी संजय पहले से शादीशुदा है, बताया गया कि वह पीडि़त युवती के मौसी का दामाद है। आरोपी सरकारी नौकरी करता है। पीडि़ता भी सिंगरौली की रहने वाली है। भोपाल में परिवार के साथ कोलार के निजी कॉलेज में एडमिशन कराने आई थी। उस दौरान आरोपी संजय भी उसके साथ आया था। एडमिशन के बाद कोलार में ही उसे रूम दिलवा दिया। वर्ष 2020 में संजय ने उसके रूम पर पहली बार जबरन संबंध बनाए। इसके बाद करीब दो साल तक युवती का यौन शोषण करता रहा। बताया गय कि हाल ही में युवती की शादी तय हुई, यह बात उसके जीजा संजय को पता चली तो वह भोपाल पहुंच गया, युवती से मिलने गया, शरीरिक संबंध की इक्छा रखी लेकिन युवती ने शादी की बात कह इंकार किया तो संजय ने जबरन उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए और ङ्क्षसगरौली वापस लौट गया। फिर युवती को जानकारी हुई कि संजय ने जहां युवती का रिश्ता तय हुआ है वहां पर जाकर उसके चरित्र के बारे में गलत बात कही है। जिसके कारण युवती की शादी टूट गई। जब घर वालों को सारी बात पता चली तो घर वालों ने आकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अरोपी की तलाश की जा रही है।
००००००००००००