रीवा। इस खबर में हम आपको 13 वर्षीय ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी टीम व अपने जिले का नाम रोशन करने के लिए 309 घंटे तक मैदान में खड़ा रहा, इस खिलाड़ी ने इस दौरान 247 गेंदों का सामना किया व 45 झन्नाटेदार चौकों की मदद से अविस्मरणीय 260 रनों की पारी खेली। इसका नाम हर्षित यादव है जो अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सतना टीम से खेल रहा है। बता दे कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में रीवा के दिवंगत पूर्व लेगस्पिनर स्व. अशद खान की स्मृति में खेली जा रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-13 ) के अंतर्गत मेजबान रीवा एवं सतना की टीमो के बीच खेले जा रहे 3 दिवसीय फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल सतना के बल्लेबाज हर्षित यादव के नाम रहा जिन्होंने 260 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम के पहली पारी के स्कोर को 398 रनों तक पहुॅचाने में कामयाबी पाई। आरडीसीए के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रीवा की पहली पारी के 124 रनों के जवाब मे सतना की टीम ने अपनी पहली पारी को पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 166 रनों से आगे बढ़ाना शुरू किया पहले दिन 100 रन बनाकर नाट आउट रहे सतना के बल्लेबाज हर्षित यादव ने गुरुवार को भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया यद्यपि सतना के अन्य बल्लेबाज उनका साथ नही दे पा रहे थे तथा 265 रन बनने तक सतना के 8 विकेट गिर गये थे ऐसी स्थिति में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पूरी प्रतियोगिता में अपनी शानदार चायनामैन गेंदबाजी से 15 विकेट लेने वाले रूद्रांश गर्ग ने बल्ले से भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया व हर्षित को भरपूर सहयोग दिया और इन दोनो ने 9वें विकेट के लिए 133 रनों की बेहतरीन रिकार्ड साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 398 रनों तक पहुॅचा दिया। हर्षित यादव ने जो बल्लेबाजी की उसे लंबे समय तक याद किया जावेगा। उन्होंने 309 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुये 247 गेंदों का सामना किया व 45 झन्नाटेदार चौकों की मदद से अविस्मरणीय 260 रनों की पारी खेली व मैच को लगभग सतना के हाथों मे सौंप दिया। रूद्रांश गर्ग ने भी 72 गेंदे खेलते हुए 31 नाट आउट रन बनाये। रीवा के सभी गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी। सुमित सिंह एवं समर साहू ने 4-4 विकेट लिये। सतना ने 84 ओवर खेलते हुये पहली पारी मे 398 रन बनाकर रीवा के ऊपर कुल 274 रनों की निर्णायक लीड लेने मेे सफलता प्राप्त की। इसके बाद रीवा की टीम ने अपनी दूसरी पारी का आरंभ किया व उसके ओपनिंग बल्लेबाजों कप्तान संगम भरद्वाज एवं उप कप्तान राजशेखर द्विवेदी ने 274 रनों की लीड के दबाव को दरकिनाकर करते हुये पहले विकेट के लिये 88 रनों की साझेदारी कर रीवा को एक ठोस शुरूआत दी जिसका फायदा उठाते हुये रीवा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाये । रीवा की ओर से संगम भारद्वाज ने शानदार 93 रनों की पारी खेली । इस प्रकार पहले दो दिनों के खेल को देखते हुये कहा जा सकता है कि सतना की टीम की पकड मैच में बहुत मजबूत है परंतु रीवा के बल्लेबाज जिस जुझारू अंदाज में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे है वह काबिलेतारीफ है अत: आज होने वाले अंतिम दिन के खेल मे बल्ले और गेंद के बीच एक रोचक संघर्ष की उम्मीद है।
चयनकर्ता रहे मौजूद…
इस मैच में अंपायर के रूप में रीवा संभाग के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ धीरेंद्र शुक्ला है इनके साथ स्कोरर पवन तिवारी हैं। रीवा संभागीय टीम के गठन हेतु तथा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा डिवीजन की जूनियर चयन समिति के चयन समिति के सदस्य देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला एवं वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह भी मैच के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००००