रीवा। इन दिनों बस हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक दो दिन के अंतराल में जहां सिंगरौली के देवसर में दो अलग अलग घटनाये बस पलटने की सामने आई वही अब सहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र में बस पलटने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा काफी बड़ा था, जिसमे तीन यात्रियों की मौके पर मौत ही गई और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। मेडिकंल कॉलेज और जिला अस्पताल में उनको बहरती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा से होकर भोरमदेव ट्रेवल्स की बस लखनऊ जा रही थी जो बीती रात्रि सहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होक पलट गई। घटना इतनी गंभीर थी कि यूपी निवाशी दो सहित एक अन्य की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि घायलों में आधा दर्जन की हालत ज्यादा नाजुक है। जानकारी के मुताबिक इस बस को एक दिन पूर्व ही आरटीओ से टूरिस्ट परमिट दी गई थी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बस काफी तेज गति से थी और ओवर टेक के चक्कर मे अनियंत्रित हो गई और पलट गई। चीख पुकार सुन ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।