रीवा। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन व लोकार्पण हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, चाहे वह लोगो व भाजपा की तारीफ के लिए हो या फिर विपक्ष की निंदा को लेकर, अब पूर्व मंत्री द्वारा किए एक लोकार्पण को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है व उन्होंने यह तक मांग कर डाली है कि रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स गुप्ता में दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेन नेता व निवर्तमान पार्षद विनोद शर्मा ने कहा है कि पिछले 17 सालों में जितने भी उद्घाटन हुए हैं माननीय स्वघोषित विकास पुरुष रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा आज तक पूरे नहीं हुए, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रीवा आज भी काम चालू है अभी भी छत की सीलिंग गिरने का सिलसिला जारी है, जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में आज भी अनवरत काम चालू है, नया बस स्टैंड आज भी पूर्ण रूप से जनता को समर्पित नहीं हो पाया कि उसकी जगह दूसरा बस स्टैंड बनने की रूपरेखा तैयार है, सीवर लाइन प्रोजेक्ट 237 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद 2000 करोड़ रुपए की सड़कों का सत्यानाश किया जा चुका है अभी भी उसको वापस काम चालू करवाने की कोशिश चालू है, मीठे पानी के नाम पर पूरे रीवा शहर में अनगिनत बार पाईप लाईन डल चुकी गाजे बाजे के साथ लाखों रुपए खर्च कर उद्घाटन किया गया आज भी पाइपलाइन से पानी पूरे रीवा शहर को नहीं मिल पा रहा नये पाइप लाइन प्रोजेक्ट की रुपरेखा बनने लगी।
मॉडल सड़क रतहरा से चोरहटा 12 किमी आसमान में तारे तोडऩे जैसा काम आज तक माननीय स्वघोषित विकास पुरुष के द्वारा किया जा रहा है जिसमें पता नहीं कितनी बार किस किस काम का उद्घाटन किया जा चुका है और वर्तमान में भी यह सड़क का काम चालू है।
कचड़ा प्लांट का उद्घाटन किन-किन किस्तों में किस-किस काम का किया गया है इसकी जानकारी खुद स्वघोषित विकास पुरुष जी को शायद मालूम ही नहीं होगा, जमीनों को गिरबी रखने का सिलसिला अनवरत जारी है लेकिन अभी भी शहर की बेशकीमती जमीन से मोह नहीं छूट रहा, सिविल लाइंस कालोनी में 6 बार जमीन दान के बदले में बनी बिल्डिंग का उद्घाटन हो चुका है उसके बावजूद भी हर तीन महीने में एक बार वापस से उद्घाटन का मंच सजा रहता है, एक ही काम को अनगिनत बार लोकार्पण उद्घाटन शायद स्वघोषित विकास पुरुष जी को अपने किए कामों को ना पहचानने की बीमारी लग गई है, उन्हें यह याद ही नहीं रहता कि नया उद्घाटन सरकारी काम का नहीं है निजी क्षेत्र के कामों का है, ताजा मामला आज का बोदाबाग से करहिया सड़क के उद्घाटन समारोह का है काम चालू है अधूरी सड़क है लाइट बंद पड़ी है जेसीबी मशीन आज भी चालू है, धन्यवाद स्वघोषित विकास पुरुष जी एक ही काम को अनगिनत बार लोकार्पण उद्घाटन करने और गीनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज करवाने के लिए।