सतना। भले ही पार्षदों के कार्यकाल समाप्त हो चुके हंै लेकिन पूर्व में पार्षद रहे अब भी अपने आप को पार्षद से कम नहीं आंक रहे, इतना ही नहीं पार्षद पति भी इस मामले में आगे है। ऐसा ही एक मामला मैहर नगर पालिका सामने आया है। पूर्व पार्षद पति के बेजा कब्जा को हटाने अतिक्रमण अमला पहुंचा तो उनके द्वारा अभद्रता की गई। यहां सरला नगर रोड पर मैहर नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 की कांग्रेसी पार्षद रहीं अंकिता सिंह के पति यशवंत सिंह चंदेल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। वर्षों से कीमती जमीन पर बेजा कब्जा जमाए बैठे यशवंत सिंह को कई बार नगर पालिका ने नोटिस दिया, लेकिन उसने अपनी पत्नी के पार्षद होने का फायदा उठा कर नोटिसों को हवा में उड़ा दिया। लेकिन अब जब चुनावी मौसम आया तो नगर पालिका के सीएमओ जितेंद्र सिंह परिहार ने बेदखली की कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को नगर पालिका का अमला लेकर सहायक यंत्री राहुल पटेल कब्जा हटाने पहुंचे तो पार्षद पति ने फिर सीना जोरी शुरू कर दी। वह गाली गलौज करते हुए जेसीबी रोकने जा खड़ा हुआ, सामने इंजीनियर राहुल पटेल पड़े तो उन्हें जमकर धमकाया। कुछ देर बाद सीएमओ पहुंचे तो उन पर भी बरस उठा। सीएमओ से बहस शुरू कर दी और कहा कि वह देखेगा कि कौन कैसे उसका कब्जा हटाता है। उसकी इन हरकतों को कुछ लोग अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थेए लिहाजा उसका गुस्सा उन पर भी भड़का। आपा खो बैठे पार्षद पति ने उनके मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिए। नजर सीएमओ के ड्राइवर बबलू पर गई थी, उसे भी धमकाते हुए कहा कि तुझ पर तो गाड़ी चढ़ा दूंगा। उसका भी मोबाइल छीन कर उसने पटक दिया। हालांकि पूर्व पार्षद पति की एक न चली और इसके बाद अतिक्रमण को हटाया गया।