सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी/रीवा। विंध्य क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के पुत्र व एक्टर अरुणोदय सिंह व उनकी पत्नी ली एनी एल्टन अब पूरी तरह से अलग हो गए हैं। दरअसल इनके विवाह विच्छेद के भोपाल फैमिली कोर्ट द्वारा पारित आदेश को ली एल्टन द्वारा लगाई गई चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह मामला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि विवाह से लेकर उसके टूटने की कहानी फिल्मी जैसी ही है। आप खुद हैरान रह जाएंगे कि इस एक छोटी सी वजह को लेके दोनो ने अपने रिश्ते को ही खत्म कर दिया।
डॉग बने वजह
आपको बता दें कि शादी के बाद अरुणोदय और ली साथ ही रह रहे थे, दोनो ने अपने आशियाने में अपने-अपने पसंद का डॉग पाल रखा था। बता दें कि इन डॉग को ही लेके दोनो के बीच लड़ाइयां होती थी। बताया जाता है कि शादी के 6 माह के भीतर ही विवाद इतना बढ़ा की ली झगड़ा करके भोपाल से अपने मायके कनाडा चली गईं, यह अरुणोदय को पसंद नही आया और उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका लगा दी। कोर्ट में ली पेस नही हुई तो एक तरफा निर्णय कर दिया गया। आपको बता ददन की इसी कोर्ट आर्डर को लेके ली एनी एल्टन ने फैमिली कोर्ट के डेढ़ को निरस्त करनेहाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।