रीवा। जिले में अग्निपथ सेना भर्ती योजना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सोमवार की सुबह ही बस स्टैंडों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही बस स्टैंड के अंदर संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। बाहर से आने जाने वालो की निगरानी भी की जा रही है। वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई भड़काऊ पोस्ट या विवादित बयान देकर हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो पुलिस को जानकारी दें। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड के अंदर और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिया। इस दौरान यातायात पुलिस ने भी संयुक्त रूप से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। न्यू बस स्टैंड सहित पुराने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित बॉर्डर क्षेत्र के विशेष निगरानी एसपी नवनीत भसीन के आदेशानुसार रखी जा रही है।