रीवा। पंचायतराज संस्थाओं के आमचुनाव के लिए जिले में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इस चरण में विकासखण्ड त्योंथर, जवा तथा सिरमौर में मतदान कराया जाएगा। इस चरण में विकासखण्ड त्योंथर में जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा 25 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी तरह कुल 97 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड जवा में जिला पंचायत सदस्य के 3 तथा 23 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। जवा में 80 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड सिरमौर में जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा जनपद सदस्य के 25 पदों के लिए मतदान होगा। यहां 103 पंचायतों के सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए तीनों विकासखण्डों में कुल 1006 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान मतपत्रों और मतपेटी के माध्यम से होगा। चारों पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र दिए जाएंगे। मतदान प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना भी होगी। पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पदों के मतों का सारणीकरण करके विकासखण्ड मुख्यालय में 14 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला स्तर पर सारणीकरण करके 15 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
परिणामों की घोषणा 14 को होगी
मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य भी किया जा चुका है। इस चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव की 284 ग्राम पंचायतों के 961 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों की मतगणना संपन्न हुई। कई केन्द्रों में देर रात तक मतगणना जारी रही। दूसरे चरण के चुनाव के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज से
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत जिले में तृतीय चरण में जनपद सिरमौर, त्योंथर एवं जवा में चुनाव 8 जुलाई को संपन्न होगा। निर्वाचन कार्य कराने के लिये नियुक्त मतदान दल कर्मियों को 3 एवं 4 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 को प्रशिक्षण देने के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर दिये हैं। नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स 3 जुलाई को शासकीय महाविद्यालय सेमरिया मंट जनपद सिरमौर के लिये नियुक्त मतदान दल कर्मियों को दो पालियों में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षिण देंगे। इसी प्रकार जवा जनपद क्षेत्र के लिये मतदान कर्मियों को 3 एवं 4 जुलाई को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर अशासकीय महाविद्यालय जवा में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जबकि त्योंथर जनपद क्षेत्र के लिये नियुक्त मतदान दल कर्मी शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय त्योंथर में 3 व 4 जुलाई को दो पालियों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
००००००००००००००००००००