भोपाल/रीवा। पांच दिनो से प्रदेश सहित रीवा जिले में चल रही जूडा की हड़ताल स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन पर शनिवार को खतम हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पदधिकारियों को पर्याप्त समय देते हुए चर्चा की और कहा कि उन्हेंं जूनियर डाक्टरों की समस्या पता है और वह इस बात के लिए धन्यवाद करते है कि इतनी समस्याओं के साथ कोविड जैसी महामारी को मात देने में जूनियर डाक्टरों ने पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डाक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। बता दे कि जूनियर डाक्टर शनिवार को पूरा दिन हड़ताल में रहने के बाद देर शाम अपने कार्य पर वापस लौटे। बता दे कि जूनियर डाक्टरों के वापसी के साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाएं बदल गई और मरीजों को भी राहत मिली।
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष डॉ.ह्रीदेश दीक्षित ने बताया कि भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा की, उनके द्वारा अस्पतालों में जूनियर डाक्टरों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री ने भी जूनियर डाक्टरों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनकी मांगो का निराकरण जल्द से जल्द करने की बात कही है। ००००००००००००