रीवा। जिले में स्कूली और कॉलेजी छात्राओं के साथ हो रहे अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे है, राजनिवास में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म व स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्रा को प्रताडि़त किए जाने के मामले के बाद अब मंगलवार को एक छात्रा का शव विवि थाना क्षेत्र में लावारिश हालत में मिला है। छात्रा जीडीसी में अध्ययनरत थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा रोजाना की तरह सोमवार को जीडीसी के लिए घर से सुबह निकली थी लेकिन कल वापस नहीं लौटी जिसके बाद देर शाम तक परिजनों ने लालाश शुरु कर दी और इसकी तालाश की जाने लगी।
परिजन तालाश में जुटे ही कि उनको सूचना मिली की किसी लड़की का शव विवि थाना क्षेत्र में मिला है, जिसके बाद जब वह पहुंचे तो उनके द्वारा पहचान की गई। छात्रा का नाम 18 वर्षीय वामनी पाल है जो कि रायपुर कर्चु. थाना क्षेत्र के पहाडिय़ा की रहने वाली है। बताया गया कि रोजाना की तरह छात्रा सॉयकल पहाडिय़ा मोड़ पर खड़ी कर आटो से रीवा आई थी। पुलिस ने छात्रा के शव को पीएम के लिए भेजा है, फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में कुछ भी कहन से इंकार किया है, पीएम के बाद ही मामला साफ होगा।
हालांकि यहां बड़ा सवाल यह है कि कॉलेज के लिए निकली छात्रा आखिर मुरुम की खदान तक पहुंची कैँसे। छात्रा के शव को स्थानीय लोगो ने देखा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर कस्टडी में लिया। मामले की जांच की जा रही है।
०००००००००००००००