रीवा। सगरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक को पेड़ में लटकते देखा गया, स्थानीय लोगो ने सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृत अवस्था में लटक रहा था जिसके बाद परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को एसजीएमएच में पोस्र्टमार्टम के लिए ले जाया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है वहीं परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि पुलिस मामले की बरीकी से जांच कर रही है।
क्या है मामला..
जानकारी के मुताबिक जिले सगरा थाना क्षेत्र हटवा निवासी प्रकाश साकेत जोकि एक मोबाइल सिम की प्राइवेट कंपनी में सिम वितरण का काम करता था वह अपने घर से सुबह करीब 11 बजे शनिवार को मीटिंग की बात घर से निकला, करीब 2 बजे परिजनों को जानकारी हुई कि उसका शव मझिगवां के समीप एक आम के बगीचे में लटकता हुआ मिला, इस बात की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि परिजन युवक का कोई किसी से विवाद होना भी नहीं बता रहे है और न ही उसकी घर से कोई नाराजगी थी। पुलिस जांच कर रही है।
सतना पहुंच गया था भाई
वहीं मामले को लेकर की गई पूछताछ में यह भी सामने आया है कि युवक ने अपने भाई से फोन पर कहा था कि वह सतना ओवर ब्रिज पर खड़ा है जिसके बाद उसका बड़ा भाई और पिता सहित अन्य सतना उसको धूढऩे के लिए चले गए, इसी बीच जब वह सतना पहुंच गए तो उनको फोन गया कि उसका शव यहां मिला है। कारण मौत का अभी भी अज्ञात है। युवक के लटकते शव के समीप ही उसकी मोटर साईकिल खड़ी मिली है, जिससे माना जा रहा है कि युवक ने मोटर साईकिल में ही चढ़कर फांसी में अपने आप को लटका लिया।
०००००००००००००००