रीवा। जिले के ग्राम पंचायतो में सरपंच और पंच सहित जिला जनपद में महिला के निर्वाचन के बाद भी पति उनकी जगह बैठको में पहुंच रहे थे, जिसको लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प से रोक लगा दी है, इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
आइए देखते है इस आदेश में उनके द्वारा क्या कहा गया है….
नगरीय निकॉय में भी मनमानी
बता दें कि नगरीय निकॉयों में भी इस प्रकार से काम का संचालन किया जा रहा है, भले ही पत्नी ने पार्षद का चुनाव जीता हो लेकिन पार्षद बनकर काम पति ही कर रहे हैं, नगर निगम क्षेत्र सहित जिले के अन्य नगरीय निकॉयों में कई ऐसे भी पार्षद पति है जो पत्नी की जगह लेटर पैड में साइन भी कर रहे हैं, ऐसे पार्षद पतियों पर भी रोक व कार्यवाही की जानी चाहिए। अक्सर देखने में आता है कि पत्नी की जगह पति ही बैठको में भी पहुंच जाते हैं व नगरीय निकायों में पार्षद बनकर ही अधिकारियों-कर्मचारियों पर धौंस दिखाते हैं।
००००००००००००