रीवा। सरकारी स्कूलों से परिजन किनारा कर अपने मेहनत की कमाई प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो को पढ़ने के लिए खर्च कर रहे हैं। उनका मानना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नही होती है और बच्चो का भविष्य अंधकार मई हो जाता है। सरकारी स्कूलों के प्रति लोंगो की ऐसी मानसिकता के बीच रीवा की बेटी ने सरकारी स्कूल में ही पढ़ जिले का नाम रोशन किया है। उसने अपनी इस उपलब्धि से ऐसी मानसिकता रखने वालों के मुह पर करारा तमाचा जड़ा है। बता दें कि मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि एमपीपीईबी ने इस वर्ष के लिए प्रिवेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2021 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। इस परिणाम के जारी होते ही रीवा के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअशल इन प्रवेश परीक्षा में शासकीय विद्यालय पांडेय टोला में पढ़ने वाली रीवा की बेटी मुश्कान सिंह ने टॉप किया है। जो एक बहुत ही विशेष उपलब्धि जिले के लिए है। रीवा की बेटी का नाम टॉप -10 की सूची में टॉप पर जारी किया गया है। बता दें कि यह उपलब्धि रीवा की बेटी मुश्कान सिंह को पहले प्रयाश में ही मिली है। बता दें कि मुश्कान ने 84.86 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया है। उन्होंने जबलपुर में परीक्षा दी थी। टॉप करने के बाद अब मुश्कान अपना मनचाहा कालेज ले सकेंगी। रीवा सहित जबलपुर व माऊ में वेटेनरी कॉलेज है। मुश्कान के बाद इंदौर के विजय राठौर द्वितीय स्थान पर हैं। ग्वालियर के साहिल दिक्सित का तीसरा स्थान है।
मुश्कान रीवा शहर के वार्ड 15 में शिव मंगलमय विवाह घर ले समीप रहने वाले बृजेश सिंह की पुत्री हैं, बृजेश स्वयं सरकारी प्राथमिक पाठशाला में टीचर है। उन्होंने बताया कि मुश्कान को यह उपलब्धि पहले प्रयाश में मिली है। अन्य माता पिता की तरह न सोचते हुए उन्होंने सरकारी स्कूल में अपनी बेटी को शिक्षा दिलाई और उनकी बेटी ने यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने कहा वह एक सरकारी टीचर हैं और अपने स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हैं, उन्होंने इसी विश्वास के साथ अपनी बेटी की शिक्षा सरकारी स्कूल में कराई और उनकी बेटी ने इस उपलब्धि को हासिल किया। आम तौर पर लोंग सरकारी स्कूल को अच्छा नही मानते लेकिन इस प्रकार की सफलताएं सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा व इस बात के बड़े उदाहरण है कि विद्यार्थी चाहे त वह हर लक्ष्य को मेहनत और लगन से प्राप्त कर सकता है।
बता दें कि रीवा की बेटी मुश्कान की इस उपलब्धि ने जिले भर को गौरवान्वित किया है। इस बात की सूचना लगते ही मुश्कान व उनके परिजनों को बधाईया दी जाने लगी है, जिले सहित प्रदेश व देश भर से मुश्कान की इस उपलब्धि की सराहना की जा रही है। विन्ध्य वाणी परिवार भी रीवा की बेटी मुश्कान को उनकी इस उपलब्धि पर सुभकामनाये देता है।